सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   SSC MTS 2025-26 Exam to Begin on February 4, Focus on Smart Revision Strategy

SSC MTS 2025-26: एसएससी एमटीएस परीक्षा चार फरवरी से, अब स्मार्ट रिवीजन पर लगाएं पूरा जोर; जानें टिप्स और ट्रिक

डॉ. श्याम सुंदर पाठक, एग्जाम एक्सपर्ट Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 24 Jan 2026 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार

SSC MTS February 2026: कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा चार फरवरी 2026 से शुरू होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए सीमित समय बचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय स्मार्ट रिवीजन, जरूरी ट्रिक्स और शॉर्ट नोट्स पर फोकस करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

SSC MTS 2025-26 Exam to Begin on February 4, Focus on Smart Revision Strategy
Exam - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SSC MTS 2025-26 Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2025-26 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है, जो चार फरवरी, 2026 से शुरू होगी। परीक्षा का समय अब नजदीक है, इसलिए अंतिम समय की तैयारी पर पूरा ध्यान देना बहुत जरूरी है। इस समय पूरे सिलेबस को दोबारा पढ़ने की कोशिश करने के बजाय, केवल महत्वपूर्ण टॉपिक्स ट्रिक्स और शॉर्ट नोट्स पर फोकस करें। परीक्षा के अंतिम दिनों में नया कुछ पढ़ने के बजाय, जो आपने पहले पढ़ा है उसका स्मार्ट रिवीजन करें। यह तरीका आपको समय की बचत करने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी देता है। 
Trending Videos

 

याद रखें, शांत दिमाग और सही योजना के साथ पढ़ाई करना सफलता की कुंजी है। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तनाव मुक्त रहें, मानसिक दबाव से बचें और खुद पर पूरा भरोसा रखें। अंतिम समय की सही तैयारी आपको परीक्षा में उच्च अंक और अच्छी रैंक दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कठिन प्रश्नों पर समय न गवाएं

सेशन-1 में अंकगणितीय योग्यता और रीजनिंग से 20-20 प्रश्न होते हैं, कुल 120 अंकों के और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। इसलिए सभी प्रश्न बिना जल्दबाजी और तनाव के हल करने का प्रयास करें। हर प्रश्न को ध्यान से पढ़ें, अगर कोई सवाल कठिन लगे, तो उसे छोड़कर पहले आसान प्रश्न हल करें। कठिन प्रश्नों में समय बर्बाद करने से बचें, खासकर रीजनिंग में सावधानी रखें।

नेगेटिव मार्किंग पर ध्यान दें

अब सेशन-2 की बात करें। इसमें सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी (कंप्रीहेंशन सहित) से 25-25 प्रश्न होते हैं, हर प्रश्न 3 अंक का होता है और एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। इसलिए यहां सटीकता बहुत जरूरी है। तुक्का न लगाएं, खासकर सामान्य ज्ञान में, और केवल वही प्रश्न हल करें, जिनके उत्तर आपको बिल्कुल सही पता हों। अंग्रेजी में जल्दबाजी न करें, कंप्रीहेंशन से ही उत्तर दें। अंत में मॉडल पेपर का अभ्यास करें।

गलतियों की पहचान करते चलें

ध्यान रखें कि मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस के दौरान जिन प्रश्नों में आपकी गलती हुई हो, उन्हें अलग से नोट कर लें। उसमें यह भी लिखें कि गलती क्यों हुई और क्या कॉन्सेप्ट कमजोर था, जल्दबाजी हुई थी या प्रश्न को ठीक से नहीं पढ़ा गया था। इससे आपकी कमजोरियां जल्दी पहचान में आती हैं, बार-बार होने वाली गलतियां रुकती हैं और आपकी सटीकता व आत्मविश्वास दोनों में स्पष्ट सुधार होता है

 

3-2-1 रिवीजन टेक्निक

इस टेक्निक के अनुसार, परीक्षा से तीन दिन या तीन घंटे पहले केवल शॉर्ट नोट्स, फॉर्मूले और महत्वपूर्ण तथ्यों को दोहराएं। इसके बाद दो दिन या दो घंटे पहले उन सवालों को देखें, जो पहले गलत हुए हों, साथ ही ट्रिकी टॉपिक्स और करंट अफेअर्स पर ध्यान दें। अंत में, परीक्षा से एक दिन या एक घंटे पहले केवल एक नजर से पूरा रिवीजन करें और कोई भी नया टॉपिक पढ़ने से बचें, ताकि दिमाग शांत और आत्मविश्वास बना रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed