SC Vacancy 2026: सुप्रीम कोर्ट में निकली लॉ क्लर्क की भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन; वेतन एक लाख तक
SC Law Clerk Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कानून स्नातकों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क-सह-रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख तक मासिक वेतन मिलेगा।
विस्तार
कौन कर सकता है आवेदन?
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के पास बैचलर ऑफ लॉ (LLB) की डिग्री होनी चाहिए और वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
इसके अलावा, जो उम्मीदवार पांच वर्षीय लॉ कोर्स के पांचवें वर्ष में हैं या तीन वर्षीय एलएलबी के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, चयन के बाद नियुक्ति से पहले उन्हें अपनी लॉ डिग्री पूरी करनी होगी। साथ ही, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 7 फरवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आयु सीमा से जुड़ी किसी भी छूट की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखना चाहिए।
कैसे होगा चयन?
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें उम्मीदवार की कानून को समझने, उसे लागू करने और तार्किक सोच की क्षमता को परखा जाएगा। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें लेखन और विश्लेषण क्षमता देखी जाएगी। इसके बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा। परीक्षा का पूरा पैटर्न, न्यूनतम योग्यता और नियुक्ति से जुड़ी सभी शर्तें सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट www.sci.gov.in पर उपलब्ध आधिकारिक योजना में देखी जा सकती हैं।
आवेदन के लिए इतना लगेगा शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन/परीक्षा शुल्क (जो वापस नहीं किया जाएगा) और लागू होने पर बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा। यह शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में, यूको बैंक के पेमेंट गेटवे के जरिए जमा किया जाएगा। किसी अन्य तरीके से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा और डाक या ऑफलाइन भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
कितना मिलेगा वेतन?
यह नियुक्ति पूरी तरह से संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) आधार पर होगी। चुने गए उम्मीदवारों को 2026-27 की अवधि के लिए सुप्रीम कोर्ट में काम करने का मौका मिलेगा। इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹1 लाख रुपये प्रति माह का समेकित वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Law Clerk Recruitment 2026 से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
- अब New Registration/Apply Online विकल्प चुनें और अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद मिले यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।
- जरूरी दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर आदि) तय फॉर्मेट में अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी एक बार जरूर जांच लें।