सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UPESSC Education Calendar 2026 Released: Assistant Professor, PGT, TGT & UP TET Exam Dates Announced

UPESSC: आ गईं यूपी TGT-PGT और सहायक आचार्य की नई तिथियां, अप्रैल से जुलाई के बीच होगी परीक्षा; देखें कैलेंडर

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार

UPESSC Exam Calendar 2026: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 2026 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। सहायक आचार्य, पीजीटी, टीजीटी और यूपी टीईटी की परीक्षाएं अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच आयोजित होंगी। परीक्षा कैलेंडर नीचे दिया गया है।
 

UPESSC Education Calendar 2026 Released: Assistant Professor, PGT, TGT & UP TET Exam Dates Announced
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग, UPESSC - फोटो : X(@upesscprayagraj)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPESSC Exam Calendar 2026: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC), प्रयागराज ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक आचार्य, प्रवक्ता (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और यूपी टीईटी 2026 की परीक्षाएं तय तिथियों पर आयोजित की जाएंगी।

Trending Videos

UPESSC Exam Calendar 2026: कब कौन सी परीक्षा?

जारी कैलेंडर के मुताबिक, सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या–51) की परीक्षा 18 अप्रैल 2026 (शनिवार) और 19 अप्रैल 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। वहीं प्रवक्ता (PGT) भर्ती (विज्ञापन संख्या–02/2022) की परीक्षा 09 मई 2026 (शनिवार) और 10 मई 2026 (रविवार) को होगी।

इसके अलावा सहायक अध्यापक (TGT) भर्ती (विज्ञापन संख्या–01/2022) की परीक्षा 03 जून 2026 (बुधवार) और 04 जून 2026 (गुरुवार) को प्रस्तावित की गई है। आयोग ने यह भी बताया है कि यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2026 का आयोजन 02 जुलाई 2026 (गुरुवार), 03 जुलाई 2026 (शुक्रवार) और 04 जुलाई 2026 (शनिवार) को किया जाएगा।

 

 
क्रम संख्या परीक्षा का नाम प्रस्तावित परीक्षा तिथि
1 सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या–51) 18 अप्रैल 2026 (शनिवार)
19 अप्रैल 2026 (रविवार)
2 प्रवक्ता (PGT) (विज्ञापन संख्या–02/2022) 09 मई 2026 (शनिवार)
10 मई 2026 (रविवार)
3 सहायक अध्यापक (TGT) (विज्ञापन संख्या–01/2022) 03 जून 2026 (बुधवार)
04 जून 2026 (गुरुवार)
4 यूपी टीईटी 2026 02 जुलाई 2026 (गुरुवार)
03 जुलाई 2026 (शुक्रवार)
04 जुलाई 2026 (शनिवार)



आधिकारिक नोटिस पीडीएफ देखें...



 

विज्ञापन
विज्ञापन

आयोग ने सहायक आचार्य भर्ती पर कही ये बात

आयोग ने स्पष्ट किया है कि पहले 16 और 17 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या–51) की परीक्षा को 05 सितंबर 2025 तक के लिए स्थगित किया गया था। अब इसे 2026 में नए कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा। आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

महत्वपूर्ण सूचना के तहत आयोग ने बताया है कि सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या–51) के कीटाणु विज्ञान विषय से संबंधित आवेदन और परीक्षा की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अलग से उपलब्ध कराई जाएगी। 

UP TET 2026: जल्द जारी होगा यूपीटेट का नोटिस

आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 (UP TET 2026) से जुड़ा विस्तृत कार्यक्रम और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सूचना भी जल्द अलग अधिसूचना के माध्यम से जारी की जाएगी।

आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र, पाली, प्रवेश पत्र और अन्य दिशा-निर्देशों से जुड़ी जानकारी के लिए समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed