{"_id":"69706f5c7d1b503f7c0a1fab","slug":"shukra-aditya-rajyog-2026-in-february-these-zodiac-signs-will-gain-wealth-success-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"फरवरी में बन रहा है शक्तिशाली शुक्रादित्य राजयोग, इन राशियों को मिलेगा धन, सफलता और मान-सम्मान","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
फरवरी में बन रहा है शक्तिशाली शुक्रादित्य राजयोग, इन राशियों को मिलेगा धन, सफलता और मान-सम्मान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:40 PM IST
सार
Shukraditya Rajyog Ka Rashiyon Par Prabhav: शुक्रादित्य राजयोग फरवरी 2026 में बनने जा रहा है, जो मान-सम्मान, धन-दौलत और सफलता का कारक माना जाता है। सूर्य और शुक्र की युति से बनने वाला यह शुभ योग कुछ राशियों के जीवन में नए अवसर, आर्थिक लाभ और सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी लेकर आ सकता है, जिससे उनका भाग्य प्रबल होगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
विज्ञापन
1 of 4
शुक्रादित्य राजयोग का राशियों पर प्रभाव
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Shukraditya Yog Ka Rashiyon Par Prabhav: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल को बेहद प्रभावशाली माना गया है। जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर व्यक्ति के जीवन, समाज और देश-दुनिया पर साफ़ देखने को मिलता है। खासतौर पर तब, जब दो शुभ ग्रह एक साथ किसी राशि में गोचर करते हैं, तो उससे बनने वाले योग जीवन में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे ही योगों को राजयोग कहा जाता है, जो मान-सम्मान, सफलता और समृद्धि का संकेत देते हैं।
शुक्रादित्य राजयोग मिथुन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है।
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि
शुक्रादित्य राजयोग मिथुन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है। यह शुभ योग आपकी राशि से भाग्य भाव में बन रहा है, इसलिए इस दौरान किस्मत आपका पूरा साथ देगी। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और प्रयासों का मनचाहा फल मिलने की प्रबल संभावना है। आप किसी धार्मिक, आध्यात्मिक या मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे मानसिक शांति भी मिलेगी। इस समय देश या विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं, जो करियर या शिक्षा के लिहाज़ से लाभकारी साबित हो सकती है। यदि जमीन, मकान या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला लंबे समय से अटका हुआ है, तो उसके आपके पक्ष में सुलझने के संकेत हैं। पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा, माता-पिता के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा और परिवारजन आपके फैसलों पर भरोसा करेंगे। वहीं जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय सपनों को साकार करने वाला हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और रिश्ते पहले से अधिक मजबूत होंगे।
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्रादित्य राजयोग का प्रभाव काफी शुभ रहने वाला है। यह योग आपकी राशि से पंचम भाव में बन रहा है, जिससे प्रेम, संतान और रचनात्मक कार्यों से जुड़े मामलों में सफलता मिलने के संकेत हैं। इस दौरान संतान से संबंधित कोई खुशी भरी खबर मिल सकती है। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और रिश्ते पहले से अधिक मजबूत होंगे। परिवार के साथ समय बिताने के कई सुखद अवसर मिलेंगे, जिससे घरेलू वातावरण आनंदमय बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में तालमेल और समझ बढ़ेगी, वहीं अविवाहित लोगों के जीवन में किसी खास व्यक्ति का आगमन हो सकता है। आर्थिक दृष्टि से भी यह समय अनुकूल रहेगा और अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
4 of 4
समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा।
- फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्रादित्य राजयोग अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि यह आपकी राशि के लग्न भाव में बन रहा है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास और कार्यक्षमता में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। लोग आपके व्यक्तित्व और विचारों से प्रभावित होंगे, जिससे समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और घर का माहौल सकारात्मक तथा सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा, जबकि अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। इसके अलावा साझेदारी से जुड़े कार्यों में भी लाभ मिलने की संभावना है, जिससे व्यापार और करियर में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X