CG TET Admit Card: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी; जानें डाउनलोड करने का तरीका
CG TET Admit Card 2026: सीजी व्यापम ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 1 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में होगी।
विस्तार
CG TET Admit Card 2026: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET 2026) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है, जिसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड 19 जनवरी 2026 से उपलब्ध है, जबकि परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2026 को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ टीईटी राज्य में प्राथमिक (कक्षा I से V) और उच्च प्राथमिक (कक्षा VI से VIII) स्तर के शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है।
CG TET 2026 Exam: परीक्षा शेड्यूल
परीक्षा 1 फरवरी 2026 को पूरे राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी-
- प्रथम शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक (प्राथमिक स्तर)
- द्वितीय शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:45 बजे तक (उच्च प्राथमिक स्तर)
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र की जानकारी को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाना होगा?
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CG TET Admit Card 2026: डाउनलोड करने के स्टेप्स
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "CG TET Admit Card 2026" लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन/रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा दर्ज करें।
- सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- परीक्षा के लिए कम से कम दो प्रिंटआउट निकाल लें।
यदि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र या एडमिट कार्ड से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होती है, तो वे 0771-2972780 या 8269801982 नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
सीजी व्यापम ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।