सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   UP PET Bharti 2022: Candidates who have appeared in PET 2021 have opportunity to apply for these post-SAFALTA

UP PET Bharti 2022 : पीईटी 2021 में शामिल हुए उम्मीदवारों के पास है इन पदों पर आवेदन करने का सुनहरा मौका

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Fri, 04 Nov 2022 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर वर्ष 2021 में आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल हुए उम्मीदवारों को इनदिनों कई भिन्न- भिन्न पदों पर आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी पात्रता की जांच कर अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 

UP PET Bharti 2022: Candidates who have appeared in PET 2021 have opportunity to apply for these post-SAFALTA
UPSSSC PET - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से साल 2021 में आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल हुए उम्मीदवारों के पास इन दिनों सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका है। यूपीएसएसएससी ने हाल ही में पीईटी 2021 आधारित अलग- अलग विभागों के सैकड़ों पदों पर बम्पर भर्तियां निकाली हैं, जिनमें आवेदन करके कैंडिडेट्स राजकीय विद्यालयों में लिपिक, फॉरेस्ट विभाग में वन दारोगा, और मोहर्रिर बन सकते हैं। इन सभी पदों के लिए आयोग ने आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। वहीं अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई FREE E BOOKS - Download Now की मदद ले सकते हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें 
यूपीएसएसएससी पीईटी ई बुक्स
यूपीएसएसएससी मॉक टेस्ट 
यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र 

एडेड स्कूलों में बन सकते हैं क्लर्क?

यूपी के 4500 से ज्यादा सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में क्लर्क के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1621 रिक्त पदों को भरा जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी 18 मंडलों से खाली पदों की सूचना एकत्र करने के बाद शासन को भेज दी है। अब अलग-अलग जिलों में स्कूल रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक के बाद एक नोटिफिकेशन जारी कर रहे हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

मोहर्रिर के पदों पर हो रही है भर्ती  

उत्तर प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का अवसर आया है। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा मोहर्रिर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 92 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कमीशन द्वारा जारी इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

वन दारोगा बनने का है मौका 

यूपी वन विभाग की ओर से वन एवं वन्य जीव विभाग में वन दरोगा के 701 पदों पर भर्ती शुरू की गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्तूबर, 2022 से शुरू कर दी गई है। भर्ती एवं चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के पास है। आयोग ने यूपी वन दरोगा भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना 22 सितंबर, 2022 को जारी की थी। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया छह नवंबर 2022 तक चलेगी।

अब सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम की पक्की तैयारी एक ही App पर  

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस वक्त रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं के साथ ही SSC, यूपी लेखपाल व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की तुरंत कोर्स में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें। आप सफलता ऐप डाउनलोड कर भी सफलता से जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed