UP Police SI 2025: आसान नहीं होगी दारोगा भर्ती की राह, 15.7 लाख से अधिक आवेदन मिले; एक पद पर करीब 346 अभ्यर्थी
UP Police SI 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में 4,543 पदों के लिए 15.7 लाख से ज्यादा आवेदन आए। आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर तक चली और संशोधन की सुविधा 15 सितंबर तक थी। परीक्षा तिथि चार हफ्ते पहले घोषित होगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और PST शामिल।

विस्तार
UPPRPB UP Police SI 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के अनुसार, 15.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) और समकक्ष पदों के लिए आवेदन किया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बोर्ड को कुल 15,72,261 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि संशोधन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक पूरी होने के बाद यह संख्या बढ़कर 15,75,760 हो गई।

यूपी पुलिस इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4,543 उपनिरीक्षक पद भरेगी। आवेदन लिंक 11 सितंबर तक सक्रिय था और पंजीकृत उम्मीदवारों को 15 सितंबर तक अपने आवेदन में संशोधन की सुविधा दी गई थी।
बोर्ड ने बताया कि लिखित परीक्षा की तारीख चार सप्ताह पहले घोषित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) शामिल हैं। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और रिक्तियों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और PST के लिए बुलाया जाएगा।
एक पद के लिए करीब 346 उम्मीदवारों उम्मीदवारों में होगी टक्कर
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक पूरी तक भर्ती बोर्ड 4,543 पदों के लिए कुल 15,75,760 आवेदन मिले हैं। इस हिसाब से एक पद पर करीब 346 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में होंगे।