UPSSSC Forest Guard: यूपी वन रक्षक भर्ती की श्रेणीवार कटऑफ जारी, फिजिकल टेस्ट के लिए 5111 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट
UPSSSC Forest Guard Cut Off: यूपीएसएसएससी ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती के तहत 5111 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित किया है। यह चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया है। आयोग ने श्रेणीवार कटऑफ भी जारी कर दिए हैं। पीएसटी और पीईटी फरवरी-मार्च 2026 में संभावित हैं।
विस्तार
UPSSSC Forest Guard 2023 Cut Off: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। आयोग के विज्ञापन संख्या 10-परीक्षा/2023 के तहत आयोजित वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए कुल 5111 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।
आयोग ने लिखित परीक्षा (मुख्य) में प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की गई है। इसके साथ ही शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के कटऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं। यह भर्ती वन एवं वन्यजीव विभाग के अंतर्गत वन रक्षक के 693 पदों और वन्य जीव रक्षक के 16 पदों, यानी कुल 709 रिक्त पदों के लिए की जा रही है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजन श्रेणी के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले दो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर 5111 चयनित अभ्यर्थियों की सूची में शामिल हुए हैं। हालांकि, संबंधित विज्ञापन के अंतर्गत दिव्यांगजन श्रेणी के लिए कोई पद चिन्हित नहीं है।
आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित 5111 अभ्यर्थियों का परिणाम और कटऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपनी जानकारी दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस देखें...
UPSSSC Forest Guard Cut Off 2026: यूपी फॉरेस्ट गार्ड कटऑफ
लम्बवत आरक्षण
- अनारक्षित वर्ग: 39.50 अंक
- अनुसूचित जाति: 29.75 अंक
- अनुसूचित जनजाति: 19.25 अंक
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 39.50 अंक
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 39.50 अंक
क्षैतिज आरक्षण
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित: 17.50 अंक
- भूतपूर्व सैनिक: 08.75 अंक
- महिला: 15.50 अंक
- उत्कृष्ट खिलाड़ी: 08.75 अंक
- दिव्यांगजन: पद चिन्हित नहीं है
फरवरी या मार्च होगा फिजिकल
आयोग के अनुसार, वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा फरवरी या मार्च 2026 में आयोजित की जानी संभावित है। इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।