सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UPSSSC Main Sevika Final Result 2025 Declared: 2,536 Candidates Selected, 31 Vacancies Unfilled

UPSSSC: यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, 2,536 उम्मीदवार चयनित; 31 पद रिक्त

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 02 Jul 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार

UPSSSC Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा 2025 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। कुल 2,567 पदों में से 2,536 पर चयन किया गया है, जबकि 31 पद उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने के कारण खाली रह गए हैं।

UPSSSC Main Sevika Final Result 2025 Declared: 2,536 Candidates Selected, 31 Vacancies Unfilled
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
loader

विस्तार
Follow Us

UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा 2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।  यह परीक्षा 24 सितंबर 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती में कुल 2,567 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अंतिम रूप से 2,536 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 

विज्ञापन
Trending Videos


चयनित उम्मीदवारों की सूची अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखी जा सकती है। मुख्य सेविका भर्ती 2025 के लिए अंतिम चयन सूची अंकों के सामान्यीकरण और पात्रता व अभिलेख सत्यापन के बाद जारी की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

31 पद खाली, चयनित हुए 2,536 उम्मीदवार

आयोग ने कुल 2,567 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई थी, जिनमें से ऊर्ध्वाधर व क्षैतिज आरक्षण को ध्यान में रखते हुए 2,536 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। हालांकि, दिव्यांगजन कोटे की ‘बौनापन’ (DW) उप-श्रेणी में उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने के कारण 31 पद खाली रह गए हैं।

आरक्षण के अनुसार इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन

मुख्य सेविका भर्ती में आयोग ने ऊर्ध्वाधर आरक्षण के तहत कुल 2,567 पदों को अलग-अलग वर्गों में बांटा था। इनमें अनारक्षित (UR) वर्ग के लिए 1,027, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 540, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 51, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 693 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 256 पद शामिल थे।

इन आरक्षित पदों के अनुसार, आयोग ने 1,013 यूआर, 534 एससी, 51 एसटी, 685 ओबीसी और 253 ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह आरक्षण नियमों के अनुसार की गई है।

कुछ आरक्षित श्रेणियों में नहीं मिले उपयुक्त उम्मीदवार

भूतपूर्व सैनिकों के 128 और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के 51 आरक्षित पदों पर कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए ये पद अन्य योग्य उम्मीदवारों से भर दिए गए। वहीं, युद्ध शहीदों के आश्रितों (51), नेत्रहीन/कम दृष्टि (34) और बधिर/श्रवण बाधित (34) महिलाओं के कोटे पूरे कर लिए गए हैं। साथ ही, 124 उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चयनित किया गया है, जिनकी नियुक्ति संबंधित जांच और न्यायिक निर्णयों पर निर्भर करेगी।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले आप यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर, "मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा (विज्ञापन संख्या 05-परीक्षा/2022) के लिए अंतिम परिणाम" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों की रोल नंबर की सूची वाली एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • अब अपना रोल नंबर ढूंढने के लिए पीडीएफ में स्क्रॉल करें या सर्च फंक्शन (Ctrl + F) का उपयोग करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed