{"_id":"6358cd8234e2233d146b3b62","slug":"upsssc-pet-2022-know-when-the-result-will-be-released-and-what-is-the-complete-analysis-2023-pet-exam-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPSSSC PET 2022 : जानें कब जारी होगा रिजल्ट और क्या है कम्प्लीट एनालिसिस, 2023 में कब होगी परीक्षा","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UPSSSC PET 2022 : जानें कब जारी होगा रिजल्ट और क्या है कम्प्लीट एनालिसिस, 2023 में कब होगी परीक्षा
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Fri, 04 Nov 2022 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
UPSSSC द्वारा 15 व 16 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के 1200 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन कराया गया। जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं पीईटी 2023 परीक्षा की तिथियों को जानने को लेकर भी उम्मीदवारों में उत्साह है। ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश में UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप C की भर्तियों में हिस्सा लेने केलिए अभ्यर्थियों का PET में शामिल होना अनिवार्य है।

UPSSSC PET 2022
- फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में दूसरी बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का इसी माह की 15 और 16 तारीख को राज्य भर के 1200 से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजन कराया गया था। इसमें हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं इसके बाद अब उम्मीदवार इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप C की भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का PET में शामिल होना अनिवार्य है। PET के स्कोर कार्ड की वैलिडिटी एक साल तक होती है और राज्य में पहली बार यह परीक्षा 24 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी। वहीं अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैच और फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स विषय के लिए भी कई फ्रीक्लासेस चलाई जा रही हैं। आप इस FREE Current Affairs - Download Now लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
यूपीएसएसएससी पीईटी ईबुक्स
यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट
यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र
विज्ञापन

Trending Videos
कब जारी होगा रिजल्ट और 2023 में कब होगी परीक्षा
PET 2022 का आयोजन समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि इस परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी होगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPSSSC अगले सप्ताह की शुरुआत में इस परीक्षा की आंसर-की जारी कर सकती है और एक से दो महीने के भीतर इसका रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि राज्य में पहली बार आयोजित की गई PET का रिजल्ट जारी करनेमें आयोग ने तकरीबन दो महीने का समय लगाया था। हालांकि PET 2021 के स्कोर कार्ड की वैलिडिटी 27 अक्तूबर 2022 को समाप्त हो जाएगी, इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इस परीक्षा का रिजल्ट थोड़ा जल्दी जारी कर सकता है। वहीं 2023 यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के अगस्त 2023 में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। जिसके लिए मई-जून 2023 में आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें
यूपीएसएसएससी पीईटी ईबुक्स
यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट
यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र