सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   UPSSSC PET 2023: Know when UPSSSC PET will be conducted, which departments will get job from this exam-safalta

UPSSSC PET 2023 : जानिए कब आयोजित होगी यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा, किन विभागों में मिलेगी नौकरी

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Mon, 14 Nov 2022 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार

UPSSSC PET 2023 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस परीक्षा के जरिए यूपीएसएसएससी राज्य में लेखपाल, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स आदि पदों पर नियुक्ति करेगा। 

UPSSSC PET 2023: Know when UPSSSC PET will be conducted, which departments will get job from this exam-safalta
UPSSSC PET 2022 - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों से निकलने वाली सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी की ओर से पीईटी परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार है क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) से कई विभागों में सरकारी नौकरी का रास्ता खुलता है। यूपी सरकार द्वारा अब तक 2021 व 2022 में आयोजित की जा चुकी पीईटी परीक्षा का क्रेज बहुत बढ़ गया है। उम्मीदवार अभी से 2023 में आयोजित की जाने वाली यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए तैयारी करने लगे हैं। सूत्रानुसार इस परीक्षा के लिए 2023 के जून में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जून 2023 से ही इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा जुलाई 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं परीक्षा की संभावना सितम्बर - अक्तूबर में जताई जा रही है। इस हिसाब से उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए अब 10 माह का ही समय बचा है। अगर आप भी यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता की UPSSSC Constable Target Online Batch - Join Now की सहायता से आप इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।  

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 ये भी पढ़ें 
यूपीएसएसएससी पीईटी सिलेबस 
यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट 
यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र 


बीते वर्षों में इतने लाख आए आवेदन 

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का अब तक केवल 2 ही बार आयोजन किया जा सका है। दोनों वर्षों में 50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। वहीं साल 2023 में आयोजित होने जा रही परीक्षा के लिए भी आवेदनों की संख्या 30 लाख पार कर सकती है। क्योंकि 15-16 अक्तूबर 2022 को आयोजित हुई परीक्षा के लिए 37.58 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इन विभागों में मिलेगी नौकरी 

पीईटी स्कोर पर लेखपाल/चकबंदी लेखपाल/वीडयो, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ऑडिटर, गन्ना विभाग सर्वेयर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स व एक्सरे तकनीशियन आदि पदों पर नौकरी का अवसर मिलता है। 

सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी 

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त NDA/NA, UPSSSC PET, CTET, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed