UPSSSC PET: जानिए 2023 के लिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन, पीईटी स्कोर की क्या है वैलिडिटी
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पीईटी परीक्षा 2023 में सितम्बर में आयोजित की जा सकती है। वहीं परीक्षा का नोटिफिकेशन मई 2023 में जारी होने की उम्मीद है। जिसमें उम्मीदवारों को जून 2023 तक आवेदन करने का अवसर दिया जा सकता है।

विस्तार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड(UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(PET) से उत्तर प्रदेश में दसों विभागों में नौकरी का रास्ता खुलता है। 2021 और 2022 में यूपीएसएसएससी के सफल आयोजन के बाद साल 2023 में आयोजित की जाने वाली यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बेरोजगारी का आलम ये है कि दो वर्षों में करीब 50 लाख उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया है। वहीं 2023 में आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा में भी उम्मीदवारों की संख्या 30 लाख के पार रह सकती है। कम्प्टीशन अधिक है इसीलिए अभी से तैयारी करना सही है। 2023 की पीईटी परीक्षा के नोटिफिकेशन की बात करें तो मई 2023 में इसके जारी होने की उम्मीद है। वहीं परीक्षा का आयोजन सितम्बर 2023 में कराया जा सकता है। परीक्षा का रिजल्ट अक्तूबर 2023 में जारी हो सकता है। इस वर्ष 15-16 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश में आयोजित कराई गई पीईटी परीक्षा के लिए 37.58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। आप भी अगर पीईटी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता की UPSSSC PET E-BOOKS - Download Now की सहायता से आप इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
यूपीएसएसएससी पीईटी सिलेबस
यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट
यूपाएसएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र
पीईटी स्कोर वैलिडिटी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के नियमानुसार पीईटी परीक्षा का स्कोर एक वर्ष तक वैलिड रहता है। बीते वर्ष 24 अगस्त को आयोजित की गई यूपीएसएसएससी परीक्षा 2021 के लिए 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिसका स्कोर 28 अक्तूबर 2022 तक वैलिड रहा। वहीं 2022 में 15-16 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर का वैलिडिटी पीरियड बोर्ड के स्कोर जारी करने के दिन से शुरू हो जाता है।
जानिए पीईटी का पूरा सिलेबस
- भारतीय इतिहास
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
- भूगोल
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन
- सामान्य विज्ञान
- प्रारम्भिक अंकगणित
- सामान्य हिन्दी
- सामान्य अंग्रेजी
- तर्क एवं तर्कशक्ति
- सामयिकी
- सामान्य जागरूकता
- अपठित गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण
- ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण
- तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण
सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त NDA/NA, UPSSSC PET, CTET, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।