UPSSSC PET Lekhpal 2022 : जानिए कब जारी होगा पीईटी रिजल्ट और किस माह आएगा लेखपाल भर्ती नोटिफिकेशन
UPSSSC द्वारा बीते माह की 15-16 अक्तूबर को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था। जिसमें 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। ये सभी अभ्यर्थी अब पीईटी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। आयोग द्वारा जल्द ही पीईटी नतीजे जारी किए जा सकते हैं।

विस्तार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा बीती 15 व 16 अक्तूबर को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2022 का आयोजन कराया गया था। जिसमें करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। अब ये सभी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस परीक्षा नतीजे को लेकर यूपीएसएसएससी ने अभी तक कोई सूचना तो नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दिसम्बर में आयोग पीईटी परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर देगा। जिसके बाद लेखपाल भर्ती समेत पीईटी स्कोर के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां की जाएंगी। अगर आप भी यूपी लेखपाल भर्ती 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए UPSSSC PET Online Batch: Join Now की सहायता ले सकते हैं। इससे न सिर्फ आप लेखपाल परीक्षा पास कर पाएंगे बल्कि सरकारी नौकरी का आपका सपना भी पूरा होगा।

ये भी पढ़ें
यूपीएसएसएससी पीईटी ईबुक्स
यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट
यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले प्रश्न पत्र
यूपीएसएसएससी पीईटी सिलेबस
लेखपाल भर्ती नोटिफिकेशन और पदों की जानकारी
पीईटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी लेखपाल परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि लेखपाल भर्ती नोटिफिकेशन पीईटी परीक्षा रिजल्ट के बाद ही जारी किया जाएगा। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में हुए प्रमोशन के कारण तकरीबन 4000 पद खाली हुए हैं और उससे पहले के रिक्त पदों को मिला दें तो कुल 4500 पदों पर लेखपाल भर्ती निकाली जाएगी।
पीईटी में इस स्कोर वाले को मिल सकता है लेखपाल भर्ती में मौका
PET 2022 में 65-70 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को UPSSSC द्वारा निकाली जाने वाली अगली लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकता है। बीती कटऑफ की बात करें तो सामान्य कैटेगरी 62.96, ओबीसी 61.80, एससी 44.71 आदि को शॉर्टलिस्ट किया गया था। 2021 में 8085 पदों पर लेखपाल की भर्ती निकाली गई थी।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP लेखपाल, SBI क्लर्क, SBI पीओ, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।