UPSSSC PET Result 2022 : जल्द जारी होगा PET रिजल्ट, लेखपाल भर्ती में इस योग्यता वाले अभ्यर्थी को मिलेगी वरीयता
उत्तर प्रदेश में PET का आयोजन 15 और 16 अक्तूबर 2022 को किया गया था। UPSSSC इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकती है। जिसका 25 लाख अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि यूपीएसएसएससी रिजल्ट के बाद लेखपाल भर्ती की भी घोषणा की जाएगी। इस भर्ती के लिए पीईटी स्कोर पर ही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

विस्तार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन 15 और 16 अक्तूबर 2022 को किया गया था और अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने स्कोर कार्ड का इंतजार है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि UPSSSC इसका रिजल्ट नवंबर महीने के आखिर तक जारी कर सकती है। PET 2022 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया है। राज्य में पहली बार PET 24 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी तथा इसका स्कोर कार्ड 28 अक्तूबर 2021 को जारी किया गया था। PET 2021 का स्कोरकार्ड 27 अक्तूबर 2022 तक वैलिड था जिसे अब 8 जनवरी 2023 तक वैलिड कर दिया गया है। इसीलिए UPSSSC पीईटी रिजल्ट के बारे में अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है।

अभ्यर्थियों का मानना है कि अब रिजल्ट इस माह जारी नहीं होगा। वहीं सूत्रानुसार रिजल्ट के दिसम्बर-जनवरी में जारी होने की पूरी उम्मीद है। उत्तर प्रदेश सरकार की समूह ग की भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को पीईटी स्कोर की जरूरत पड़ती है। पीईटी स्कोर के आधार पर ही राज्य में जल्द लेखपाल की नई भर्ती भी की जाएगी। अगर आप भी लेखपाल की इस नई भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो आप इसकी पक्की तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए खास UPSSSC Lekhpal Batch : Join Now की सहायता ले सकते हैं और इसमें अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
यूपी लेखपाल सिलेबस
यूपी लेखपाल सैलरी
यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट
यूपी लेखपाल ईबुक्स
जल्द आएगी लेखपाल की नई भर्ती :
PET का रिजल्ट जारी करने के बाद UPSSSC राज्य में जल्द ही लेखपाल के और रिक्त पड़े पदों पर भर्ती निकाल सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में इस वक्त लेखपाल के तकरीबन 4500 पद खाली हैं और इन पदों पर आयोग जल्द ही भर्ती कर सकती है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि PET 2022 का स्कोर कार्ड जारी किए जाने के बाद लेखपाल के इन पदों पर भी भर्ती की जा सकती है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
लेखपाल की अगली भर्ती में इन अतिरिक्त योग्यता वाले अभ्यर्थियों को होगा फायदा :
लेखपाल की अगली भर्ती के लिए PET में शामिल होने वाले 12वीं पास अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया जा सकता है। साथ ही इस भर्ती में कुछ अतिरिक्त योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को भी जबरदस्त फायदा हो सकता है। दरअसल लेखपाल की पिछली भर्ती के समय जिन अभ्यर्थियों के पास प्रादेशिक सेना में 2 साल काम करने का अनुभव था या जिनके पास NCC का 'बी' लेवल सर्टिफिकेट था, उन्हें दो अभ्यर्थियों के मार्क्स टाई होने की स्थिति में वरीयता दी गई थी। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग लेखपाल की अगली भर्ती में भी ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दे सकती है।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP लेखपाल, SBI क्लर्क, SBI पीओ, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्लीकी एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।