सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MPPSC recruitment 2025: Notification OUT for State Engineering Service Exam; registration begins on this date

MPPSC Recruitment 2025: एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से करें आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 31 Dec 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

MPPSC State Engineering Service Exam 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

MPPSC recruitment 2025: Notification OUT for State Engineering Service Exam; registration begins on this date
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) - फोटो : आधिकारिक वेबसाइट (@mppsc.mp.gov.in.)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MPPSC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है। इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी 20 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in के माध्यम से पूरी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

Trending Videos

MPPSC Engineering Service 2025: क्या है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता?

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता से जुड़ी सभी शर्तों और विषयवार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

MPPSC राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे, अन्य किसी भी तरीके से भेजे गए फॉर्म मान्य नहीं होंगे।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और मध्य प्रदेश से बाहर के सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांगजन और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। निर्धारित तिथि के बाद लेट फीस के साथ आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 3000 रुपये अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

MPPSC Engineering Service 2025: ऐसे कर करेंगे आवेदन

  • सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in या mponline.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर “State Engineering Service Exam 2025” से संबंधित नोटिफिकेशन/Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो पहले नई प्रोफाइल बनाएं।
  • इसके लिए नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और अन्य मांगी गई जानकारी सावधानी से भरें।
  • निर्धारित फॉर्मेट और साइज में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करें।
  • सभी विवरण दोबारा जांचने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

देखें आधिकारिक अधिसूचना

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed