MYAS Internship: खेल मंत्रालय में पेड इंटर्नशिप का मौका, 20 हजार रुपये स्टाइपेंड; 31 जनवरी तक करें आवेदन
Sports Ministry Internship: केंद्रीय खेल मंत्रालय कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है। खेल विभाग, यूथ अफेयर्स और खेल मंत्रालय ने 6 महीने के कॉम्प्रिहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 20 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
विस्तार
खेल विभाग, यूथ अफेयर्स और खेल मंत्रालय ने कॉम्प्रिहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत इटर्नशिप के 20 पदों पर भर्ती निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 है। यह भर्ती 20 पदों के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार sportsauthorityofIndia.nic.in/saijobs पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह इंटर्नशिप कार्यक्रम कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है। इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने होगी। चयनित युवाओं को 20,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और खेल प्रशासन, प्रबंधन और स्पोर्ट्स साइंस के क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना है।
इसके तहत इंटर्न्स को खेल प्रशासन, इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स साइंस, एंटी-डोपिंग, एथलीट सपोर्ट और नीति क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा।
कॉम्प्रीहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम
भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) ने कॉम्प्रीहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम (Comprehensive Internship Programme) की शुरुआत की।
छात्रों को मिलेगा व्यावहारिक अनुभव
यह इंटर्नशिप कार्यक्रम कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत इंटर्न्स को खेल प्रशासन, इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स साइंस, एंटी-डोपिंग, एथलीट सपोर्ट और नीति क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा।
क्या करेंगे इंटर्न्स?
स्पोर्ट्स साइंस रिसर्च, लैब टेस्टिंग, डेटा एनालिटिक्स और वैज्ञानिक एथलीट सपोर्ट पर विशेष जोर दिया जाएगा। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) में कार्यरत इंटर्न्स एंटी-डोपिंग जागरूकता, कानूनी अनुपालन और केस मैनेजमेंट में सहयोग करेंगे, जबकि एनडीटीएल में चयनित इंटर्न्स को सैंपल एनालिसिस और रिसर्च सहित उन्नत लैब प्रक्रियाओं का अनुभव मिलेगा।