{"_id":"696b63888c81fefbde0558d4","slug":"upsssc-stenographer-admit-card-2026-released-at-upsssc-gov-in-download-here-2026-01-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSSSC: यूपी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, फटाफट करें डाउनलोड; 20 जनवरी को होगा एग्जाम","category":{"title":"Jobs","title_hn":"नौकरी","slug":"jobs"}}
UPSSSC: यूपी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, फटाफट करें डाउनलोड; 20 जनवरी को होगा एग्जाम
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sat, 17 Jan 2026 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार
UPSSSC Stenographer Admit Card OUT: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट से फटाफट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन
विस्तार
UPSSSC Stenographer Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
Trending Videos
लिखित परीक्षा 20 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। इस भर्ती के तहत कुल 1224 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा दिवस के लिए जरूरी निर्देश
- उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30-45 मिनट पहले पहुंच जाएं, ताकि प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
- परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) लाना अनिवार्य है, बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा।
- प्रवेश पत्र के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अवश्य रखें।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना सख्त मना है।
- उम्मीदवार केवल नीला या काला बॉल पेन ही साथ लेकर आएं, अन्य कोई स्टेशनरी लाने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी, जब तक निरीक्षक द्वारा निर्देश न दिए जाएं।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर प्रवेश पत्र/ Admit Card से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- संबंधित भर्ती की मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र लिंक चुनें।
- अब मांगी गई जानकारी जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
- विवरण सही भरने के बाद सबमिट/लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
- परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं।