Hindi News
›
Photo Gallery
›
Jobs
›
Startup Tips: Right Time to Begin Your Startup, How College Campuses Are Emerging as Innovation Hubs
{"_id":"68ad3902d64bc8a2760e2c11","slug":"startup-tips-right-time-to-begin-your-startup-how-college-campuses-are-emerging-as-innovation-hubs-2025-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Startup Tips: स्टार्टअप शुरू करने का सही समय, कॉलेज कैंपस बने नवाचार का नया हब; छात्रों जरूरी अपनाएं ये टिप्स","category":{"title":"Jobs","title_hn":"नौकरी","slug":"jobs"}}
Startup Tips: स्टार्टअप शुरू करने का सही समय, कॉलेज कैंपस बने नवाचार का नया हब; छात्रों जरूरी अपनाएं ये टिप्स
जितेंद्र गिरधर, आंत्रप्रेन्योर और टेडएक्स स्पीकर
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 26 Aug 2025 10:06 AM IST
सार
Student Startup: आज के दौर में कॉलेज कैंपस सिर्फ पढ़ाई और डिग्री हासिल करने की जगह नहीं रहे, बल्कि ये युवाओं के सपनों को उड़ान देने का शुरुआती मंच भी बन चुके हैं। यहां छात्र अपनी सोच और जोश के साथ नए-नए स्टार्टअप आइडियाज पर काम कर रहे हैं। सही विजन, योजना और टीमवर्क के साथ यहीं से बड़ी उद्यमशीलता की शुरुआत हो सकती है।
विज्ञापन
1 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
Link Copied
College Startup: आज के समय में कॉलेज कैंपस सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं रहे, बल्कि नवाचार और स्टार्टअप की शुरुआत करने के लिए भी मशहूर हो चुके हैं। जहां पहले कॉलेज हॉस्टल मैगी बनाने-खाने और रूममेट्स के साथ देर रात तक बातें व पढ़ाई करने के लिए जाने जाते थे, वहीं आज भारत के लगभग हर कोने में छात्र यहीं पर अपने जोश, जुनून और अकादमिक परिवेश का लाभ उठाकर अपने विचारों को सफल स्टार्टअप में बदल रहे हैं।
अगर आप भी कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं और आपके मन में खुद का स्टार्टअप शुरू करने का विचार बार-बार आ रहा है, तो यही सही वक्त है उन्हें उनके सही अंजाम तक पहुंचाने का। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ रणनीतियां अपनानी होंगी, जिनका जिक्र यहां किया जा रहा है।
Trending Videos
2 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
'क्यों' को जानिए
हर सफल स्टार्टअप की नींव एक विजन और समस्या की पहचान पर रखी जाती है। इसलिए सबसे पहले खुद से पूछिए कि में कौन-सी समस्या हल कर सकता हूं? आपका 'क्यों' ही आपको आगे बढ़ाएगा, खासकर मुश्किल समय में। मान लीजिए, आपको यह महसूस होता है कि छात्र किफायती और जल्दी मिलने वाले ट्यूटर की तलाश में परेशान हैं, तो यहीं से एक नया स्टार्टअप आइडिया जन्म लेता है। यही विजन आपकी नींव बन सकता है। इस समस्या की वास्तविकता जानने के लिए अपने दोस्तों से चर्चा करें, सर्वे करें और ऑनलाइन फोरम्स से इनसाइट्स जुटाकर आगे बढ़ें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
विचार से योजना तक
स्टार्टअप का विचार सुनिश्चित हो जाने के बाद उसे 'लोन कैनवास' जैसे सिंगल-पेज बिजनेस मॉडल पर उतारें। यह एक पेज का बिजनेस मॉडल होता है, जिसमें राजस्व, लागत, मूल्य प्रस्ताव सभी पहलु शामिल होते हैं। इसके अलावा, फंडिंग, समय, पढ़ाई के दबाव जैसी चुनौतियों की पहचान करें और अपने लिए बैकअप प्लान तैयार रखें। आप चाहे तो किसी सह-संस्थापक (को-फाउंडर) का सहयोग ले सकते हैं। ये आपकी परीक्षाओं के वक्त आपके विचार को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
4 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
सही लोग, सही भूमिकाएं
बड़ी सोच को साकार करने के लिए एक मजबूत टीम चाहिए होती है। इसलिए, अपने से अलग कौशल वाले लोगों को साथ लाएं और एक टीम बनाएं। यूनिवर्सिटी के हैकथॉन और स्टार्टअप क्लब्स ऐसी प्रतिभाएं खोजने के बेहतरीन स्थान होते हैं। इसके अलावा, क्षमता के अनुसार टीम में हर सदस्य की भूमिका तय करें, जैसे कोई मार्केटिंग संभाले, कोई तकनीकी पक्ष, तो कोई डिजाइन।
विज्ञापन
5 of 5
Startup
- फोटो : Freepik
ब्रांडिंग और फाइनेंस पर ध्यान दें
आप एक साधारण वेबसाइट, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पेज से या कम्युनिटी बनाकर ब्रांड की ब्रांडिंग शुरू कर सकते हैं। वहां बताएं कि आपने यह आइडिया क्यों शुरू किया। बतौर छात्र आपके लिए पैसे की दिक्कत होगी। ऐसे में, शुरुआत सीमित संसाधनों व फ्री टूल्स से करें। इसाथ ही, अकाउंटिंग, फंडिंग, क्राउडफंडिंग, सरकारी व संस्थागत इनोवेशन ग्रांट्स का लाभ लें। आप यूनिवर्सिटी नेटवर्क की मदद भी ले सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।