सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   Chhath Puja Special Easy Kaddu Bhat Recipe for Nahay Khay Kaddu Bhat Kese Banayein

Chhath Puja 2025: नहाय-खाय के दिन बनता है कद्दू भात, जानें इसकी पारंपरिक रेसिपी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 25 Oct 2025 05:28 PM IST
सार

छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। जानिए इस दिन बनाए जाने वाले कद्दू भात की आसान, सात्त्विक और पारंपरिक रेसिपी, जो स्वाद और आस्था से भरपूर है।

विज्ञापन
Chhath Puja Special Easy Kaddu Bhat Recipe for Nahay Khay Kaddu Bhat Kese Banayein
छठ पूजा में कद्दू भात - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Chhath Puja 2025 छठ पूजा की शुरुआत “नहाय-खाय” से होती है, जो शुद्धता, सात्त्विकता और संयम का पहला कदम है। इस दिन व्रती केवल एक बार सात्त्विक भोजन करते हैं, जिसमें प्याज-लहसुन का प्रयोग नहीं होता। इस दिन का मुख्य प्रसाद या भोजन कद्दू भात होता है। यह व्यंजन न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि शुद्ध, पाचन में हल्का और ऊर्जा देने वाला भी है।  कद्दू भात पारंपरिक और सादा सात्त्विक व्यंजन है। इसे बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं कद्दू भात की सरल विधि, सामग्री के साथ।

 

कद्दू भात की पारंपरिक रेसिपी

कद्दू भात के लिए सामग्री 

भात बनाने के लिए एक कप चावल , दो कप पानी, एक छोटा चम्मच देसी घी और नमक स्वादानुसार। 

कद्दू की सब्जी बनाने की विधि

आधा किलो छोटे टुकड़ों में कटा कद्दू या लौकी, दो ब2ड़े चम्मच चना दाल, जिसे 20 मिनट पहले भिगो दें। आधा चम्मच सरसो के दाने, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, जीरा, धनिया पाउडर, सेंधा नमक, घी या सरसों का तेल दो बड़े चम्मच, एक छोटा टुकड़ा गुड़ और पानी लगभग एक कप।

विज्ञापन
विज्ञापन


कद्दू भात बनाने की विधि

स्टेप 1- सबसे पहले भात तैयार करें। इसके लिए चावल को धोकर 15 मिनट पानी में भिगो दें। 
स्टेप 2ृ- फिर पानी, नमक और थोड़ा घी डालकर पकाएं। 
स्टेप 3- ध्यान रखें कि चावल हल्का मुलायम रहें लेकिन चिपके नहीं।
स्टेप 4- अब एक कढ़ाही में घी या सरसों का तेल गरम करें। 
स्टेप 5- जीरा और सरसों के दाने डालें। जब चटकने लगे तो अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का भूनें।
स्टेप 6- अब भिगोई हुई चना दाल डालें और 2 मिनट तक भूनें।
स्टेप 7- फिर कटे हुए कद्दू या लौकी के टुकड़े, हल्दी, धनिया पाउडर और सेंधा नमक डालें।
स्टेप 8- सब्जी में थोड़ा पानी डालें, ढककर मध्यम आंच पर पकाएँ जब तक कद्दू और दाल नरम न हो जाए।

अंत में स्वाद के अनुसार गुड़ डालें और 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।

गरम-गरम कद्दू की सब्जी, भात और साथ में भुनी हुई चने की दाल या दही, यही होता है नहाय-खाय का सात्त्विक भोजन। इस भोजन को पहले भगवान को अर्पित किया जाता है, फिर व्रती और परिवार इसे प्रसाद रूप में ग्रहण करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed