{"_id":"69003e929b7318ad82064081","slug":"chhath-puja-2025-eat-this-traditional-dish-after-festival-to-stay-healthy-2025-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja 2025: छठ पूजा के बाद बनाकर खाएं ये एक पकवान, ताकि स्वास्थ्य भी न बिगड़े","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Chhath Puja 2025: छठ पूजा के बाद बनाकर खाएं ये एक पकवान, ताकि स्वास्थ्य भी न बिगड़े
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 28 Oct 2025 09:34 AM IST
सार
Chhath Puja 2025: आज छठ पूजा के कठिन निर्जला व्रत का पारण हो गया है। ऐसे में जरूरत है कुछ हल्का खाने की। यहां हम आपको सिंपल खिचड़ी बनाने की रेसिपी देने जा रहे हैं।
विज्ञापन
छठ पूजा के बाद बनाकर खाएं ये एक पकवान
- फोटो : instagram
Chhath Puja 2025: आज छठ पूजा के समापन के बाद जब व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास खोलती हैं, तो शरीर को हल्का, पौष्टिक और ऊर्जावान भोजन की आवश्यकता होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि छठ व्रत के दौरान शरीर डिटॉक्स की प्रक्रिया से गुजरता है, इसलिए 36 घंटे के व्रत के बाद बहुत ज्यादा मसालेदार या तैलीय खाना नहीं खाना चाहिए। इसके बजाय हल्का और घर का बना पारंपरिक खाना लेना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
खिचड़ी बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
खिचड़ी बनाने का सामान
- चावल – ½ कप
- मूंग दाल (छिलका रहित) – ½ कप
- पानी – 3 से 4 कप (जरूरत अनुसार)
- हल्दी पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
- नमक – स्वाद अनुसार
- घी – 1 बड़ा चम्मच
- जीरा – ½ छोटी चम्मच
- अदरक कद्दूकस किया हुआ – ½ छोटी चम्मच (वैकल्पिक)
- हरी मिर्च – 1 (कटी हुई, वैकल्पिक)
- हींग – 1 चुटकी
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि
- फोटो : adobe stock
विधि
खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद अब प्रेशर कुकर में घी गर्म करें, उसमें जीरा और हींग डालें।
खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद अब प्रेशर कुकर में घी गर्म करें, उसमें जीरा और हींग डालें।
विधि
- फोटो : instagram
जीरा को हल्का सा भुनने पर अदरक और हरी मिर्च डालें। मिर्च ज्यादा न रखें, क्योंकि ये पेट में दिक्कत दे सकता है। अब इसमें भीगे हुए चावल और दाल डालकर 1 मिनट तक चलाएं। आखिर में इसमें हल्दी, नमक और पानी डालें। बस अब कुकर का ढक्कन बंद करें और 3 सीटी आने तक पकाएं।
विज्ञापन
विधि
प्रेशर निकलने पर कुकर खोलें, खिचड़ी को हल्का चला लें। चाहें तो ऊपर से इसमें जीरे का एक बार फिर से तड़का लगा लें। इसके बाद इसे दही के साथ खाएं। ये आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे सही विकल्प मानी जाती है।