सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Kitchen Tips How To Reusing Oil After Deep Frying Health Risk Kitchen Oil Reuse kare ya nahi

Kitchen Tips: बचे हुए तेल को दोबारा इस्तेमाल करना है? तो इन चार गलतियों से बचें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 02 Jul 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

 How To Reusing Oil After Deep Frying : इस्तेमाल किए हुए कुकिंग ऑयल को दोबारा इस्तेमाल करना स्मार्ट और बचत करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है। 

Kitchen Tips How To Reusing Oil After Deep Frying Health Risk Kitchen Oil Reuse kare ya nahi
पका हुआ तेल - फोटो : Adobe
loader

विस्तार
Follow Us

 How To Reusing Oil After Deep Frying : अक्सर महिलाओं को रसोई घर में एक समस्या आती है, वह ये कि एक बार तेल का उपयोग करने के बाद बचे हुए तेल का क्या करें। इस्तेमाल किए तेल को दोबारा उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, वहीं खाने के स्वाद में भी बदलाव आ सकता है। हालांकि इस्तेमाल किए हुए कुकिंग ऑयल को दोबारा इस्तेमाल करना स्मार्ट और बचत करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है। यदि सही तरीके से इसे दोबारा उपयोग में लाया जाए तो इससे न केवल तेल की बर्बादी रुकती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी सुरक्षित बना रहता है।

विज्ञापन
Trending Videos


छान लें

जब भी आप किसी चीज को डीप फ्राई करें तो बचे हुए तेल को ठंडा होने के बाद साफ सूती कपड़े या मलमल की छलनी से छान लें। इससे उसमें मौजूद जले हुए कण, मसाले या खाद्य पदार्थ हट जाते हैं, जो बार-बार गरम करने पर तेल को जहरीला बनाने में सहायक होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन






सही तरह से स्टोर करें

छाने हुए तेल को एक एयर टाइट कांच या स्टील के जार में भरें और इसे किसी ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखें। तेल को धूप या गर्मी से बचाना जरूरी है, क्योंकि इससे उसकी गुणवत्ता खराब हो सकती है। साथ ही इसका 1-2 हफ्ते के भीतर उपयोग कर लें।

बार-बार गर्म न करें

इस्तेमाल किया हुआ तेल दोबारा सिर्फ 1-2 बार ही इस्तेमाल करें। बार-बार गरम करने से इसमें हानिकारक ट्रांस फैट बनने लगते हैं, जो हृदय रोग, हाई कोलेस्ट्रॉल और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए इसका संयमित उपयोग जरूरी है।

कम तापमान वाली कुकिंग

बचे हुए तेल का सब्जी भूनने, पराठा सेंकने या तड़का लगाने जैसे लो टेम्परेचर वाले कुकिंग कामों में ही इस्तेमाल करें। इसका दोबारा डीप फ्राई के लिए उपयोग न करें, क्योंकि ज्यादा तापमान पर यह तेल हानिकारक तत्व उत्पन्न कर सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed