सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Follow These Habits to Succeed in Interviews Apnaayein Ye Adatein Interview Mein Safalta Paane Ke Liye

How To Succeed in Interviews: नौकरी चाहिए? इंटरव्यू में बोलने से पहले ये जरूर सोचें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 03 Jul 2025 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार

How To Succeed in Interviews :यदि आप चाहते हैं कि इंटरव्यूवर आपसे मिलते ही प्रभावित हो जाए तो कुछ आदतों को अपनाना शुरू कर दीजिए ताकि इंटरव्यू के लिए जब जाएं तो आपके व्यवहार और विचार को देख इंटरव्यूवर इंप्रेस हो जाएं।

Follow These Habits to Succeed in Interviews Apnaayein Ye Adatein Interview Mein Safalta Paane Ke Liye
इंटरव्यू में कैसे सफलता हासिल करें - फोटो : Adobe
loader

विस्तार
Follow Us

How To Succeed in Interviews: पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश में कई लोग निकलते हैं लेकिन नौकरी मिलना इतनी आसान बात नहीं होती है। नौकरी के लिए सही कंपनी की तलाश, वहां प्रवेश करने के लिए कई चरणों के इंटरव्यू को पास करना होता है। लोगों को यह तो पता होता है कि उन्हें कहां नौकरी करना है, लेकिन नौकरी के लिए उस कंपनी में प्रवेश कैसे मिलेगा, इसका सही तरीका नहीं पता होता। नौकरी के लिए इंटरव्यू पहला और अहम चरण होता है। हालांकि अक्सर लोग इंटरव्यू में कुछ सामान्य सी गलतियां कर जाते हैं, जिससे उनका इम्प्रेशन खराब हो जाता है और नौकरी उनके हाथ से निकल जाती है।

विज्ञापन
Trending Videos


इंटरव्यू में सिर्फ अच्छे कपड़े पहन लेना या रिज़्यूमे साथ ले जाना काफी नहीं होता। वहां आपका व्यवहार, सोचने का तरीका और छोटे-छोटे जवाब भी बड़ी छाप छोड़ते हैं। यदि आप चाहते हैं कि इंटरव्यूवर आपसे मिलते ही प्रभावित हो जाए तो कुछ आदतों को अपनाना शुरू कर दीजिए ताकि इंटरव्यू के लिए जब जाएं तो आपके व्यवहार और विचार को देख इंटरव्यूवर इंप्रेस हो जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


समय से पहुंचना

समय का पाबंद होना आपकी प्रोफेशनल अप्रोच को दर्शाता है। आप नौकरी और काम के प्रति कितना गंभीर हैं, ये जाहिर करने का एक तरीका होता है। इसलिए इंटरव्यू वाले दिन 10-15 मिनट पहले स्थल पर पहुंचें।

 आत्मविश्वास से भरी बॉडी लैंग्वेज

आप कितने कॉन्फिडेंट हैं, ये इंटरव्यूवर को दिखाना जरूरी है। अतिआत्मविश्वास नहीं लेकिन आपके बैठने का तरीके, हाथ मिलाने, आंखों में आंखें डालकर बात करने के तरीके से इंटरव्यूवर आपके कॉन्फिडेंस को समझ पाता है। ये सब आपकी पर्सनालिटी को हाईलाइट करते हैं।

कंपनी की रिसर्च करना

आप जिस कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, उस कंपनी, उसके मालिक, वहां की कार्यशैली से संबंधित सभी बेसिक जानकारी आपको पहले से जान लेनी चाहिए। इंटरव्यू से पहले कंपनी के बारे में बेसिक जानकारी रखना आपको स्मार्ट कैंडिडेट बनाता है।

 स्पष्ट और सकारात्मक उत्तर देना

आपके जवाब देने के तरीके से इंटरव्यूवर ये समझ पाते हैं कि आप कितने सकारात्मक हैं। इंटरव्यू के दौरान जवाब देते समय बात को घुमा-फिरा कर न कहें। जो पूछा गया है, उसी से जुड़ा पॉइंट टू पॉइंट जवाब दें।

 धन्यवाद कहना न भूलें

इंटरव्यूवर को इम्प्रेस करने के लिए उनके साथ एक अच्छा संवाद बनाना जरूरी है। साथ ही आप उन्हे अपनी प्रोफेशनल एटीट्यूड भी दर्शाएं। इंटरव्यू कैसा भी हुआ हो, इंटरव्यू के अंत में मुस्कराते हुए "Thank you for your time" कहना एक प्रोफेशनल आदत है।
  

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed