सब्सक्राइब करें

Live

India-EU FTA News LIVE Updates: भारत-यूरोपीय संघ के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’, आज ऐतिहासिक समझौते का एलान संभव

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 27 Jan 2026 12:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही एफटीए बातचीत सफल रही। आज ऐतिहासिक समझौते की घोषणा हो सकती है, जिससे दोनों के व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती मिलेगी।

India-EU FTA LIVE Updates Mother of All Deals European Union ursula von der leyen PM Modi Meeting hindi News
भारत-ईयू एफटीए - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:27 PM, 27-Jan-2026

दो अरब लोगों के लिए खुले नए अवसर, बोलीं उर्सुला वॉन डेर लेयेन

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन - फोटो : Amar Ujala

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत और यूरोपीय संघके बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के साथ भारत और यूरोप ने इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत और यूरोप के बीच मदर ऑफ ऑल डील्स संपन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के जरिए दो अरब लोगों के लिए एक विशाल मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण हुआ है, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले समय में भारत और यूरोपीय संघ अपने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेंगे।

12:09 PM, 27-Jan-2026

भारत और यूरोपीय संघ के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : X (@rajnathsingh)
भारत-ईयू ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से रक्षा क्षेत्र में सप्लाई चेन के एकीकरण के तरीकों पर चर्चा की है। यह मुद्दा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूरोपीय संघ की विदेश व सुरक्षा मामलों की प्रमुख काजा कालास के बीच हुई बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि बैठक में द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसमें भरोसेमंद रक्षा इकोसिस्टम के निर्माण और भविष्य के लिए तैयार क्षमताओं के विकास के लिए सप्लाई चेन को जोड़ने के अवसरों पर चर्चा शामिल रही।




उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की उम्मीद है। यह बैठक भारत-ईयू शिखर सम्मेलन से पहले हुई, जिसे दोनों पक्षों के बीच रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।
11:37 AM, 27-Jan-2026

बैठक की हुई शुरुआत

भारत-ईयू एफटीए - फोटो : ANI
पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा के साथ मुलाकात की। दोनों पक्षों के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक शुरू हो चुकी है। 
10:46 AM, 27-Jan-2026

भारत और यूरोपीय संघ के बीच एफटीए पर पीएम ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : एक्स/भाजपा/वीडियो ग्रैब

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच बहुत बड़ा एग्रीमेंट हुआ है। दुनिया में लोग इसकी चर्चा मदर ऑफ ऑल डील के रूप में कर रहे हैं। ये समझौता भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोपीय देशों के करोड़ों लोगों के लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आया है। ये दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल का बड़ा उदाहरण बना है। ये समझौता वैश्विक जीडीपी के करीब 25 फीसदी को और ग्लोबल ट्रेड के एक तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है।

09:36 AM, 27-Jan-2026

India-EU FTA News LIVE Updates: भारत-यूरोपीय संघ के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’, आज ऐतिहासिक समझौते का एलान संभव

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच लंबे समय से चल रही बातचीत आखिरकार सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। आज दोनों पक्षों के बीच जिस बड़े समझौते की घोषणा हो सकती है, उसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है। भारत-ईयू मिलकर वैश्विक व्यापार का लगभग एक-पांचवां हिस्सा प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि दुनिया की करीब 25 प्रतिशत आबादी इन दोनों क्षेत्रों में रहती है। यह आंकड़े दोनों के बीच बढ़ते आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी के महत्व को दर्शाते हैं।

यूरोपीय संघ और भारत लंबे समय से आर्थिक समृद्धि, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इस साझेदारी में व्यापार और निवेश को केंद्रीय स्तंभ माना जाता है। आज होने वाले भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों के नेता एक संयुक्त व्यापक रणनीतिक एजेंडा को अपनाने पर सहमति जता सकते हैं। इसके साथ ही मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

 भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत पहली बार 2007 में शुरू हुई थी, जिसे 2022 में दोबारा शुरू किया गया और सोमवार को इसे अंतिम रूप दे दिया गया।

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed