सब्सक्राइब करें

Live

CUET Result Live: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित, जानें मेधावियों को कितने अंक मिले; डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 04 Jul 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

NTA CUET UG 2025 Results scorecard at cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, पर्सेंटाइल और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी के महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।

इस परीक्षा के जरिए देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा दी थी।

NTA CUET UG 2025 Result Out at cuet.nta.nic.in Download Scorecard at Check Passing Marks Merit List
Cute ug Result - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:49 PM, 04-Jul-2025

CUET UG Result: सबसे अधिक रहा टॉप स्कोर

नतीजों में इस बार कुछ विषयों में छात्रों ने असाधारण प्रदर्शन किया है। खास तौर पर पंजाबी, उर्दू, मनोविज्ञान, बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी और फाइन आर्ट्स जैसे विषयों में अधिकतम NTA स्कोर 250 तक पहुंचा, जो इस साल का सर्वोच्च स्कोर है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
03:43 PM, 04-Jul-2025

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी में प्रतिशत कैसे निकाला जाता है?

सीयूईटी यूजी परीक्षा में सभी विषयों और शिफ्टों के लिए अलग-अलग प्रतिशत (Percentile) स्कोर निकाले जाते हैं। अगर आपने किसी शिफ्ट में परीक्षा दी है, तो आपका प्रतिशत यह बताता है कि उस शिफ्ट में आपके जितने या आपसे कम अंक कितने लोगों को मिले हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपका प्रतिशत 90 है, तो इसका मतलब है कि आपसे कम या बराबर अंक 90% परीक्षार्थियों को मिले हैं।
03:02 PM, 04-Jul-2025

 CUET UG Result: माध्यम-वार पंजीकृत और उपस्थित उम्मीदवारों की लिस्ट

माध्यम पंजीकृत उम्मीदवार उपस्थित उम्मीदवार
असमिया 3,164 1,493
बंगाली 9,968 4,869
अंग्रेजी 11,11,037 8,73,115
गुजराती 354 233
हिंदी 2,20,703 1,85,605
कन्नड़ 70 46
मलयालम 544 412
मराठी 146 113
उड़िया 323 214
पंजाबी 124 78
तमिल 4,992 3,450
तेलुगु 182 128
उर्दू 275 215
03:00 PM, 04-Jul-2025

NTA CUET UG Result 2025: लिंग के आधार पर अभ्यर्थियों की भागीदारी

परीक्षा में कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,735 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें 6,47,934 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 5,23,988 उपस्थित रहीं। वहीं, पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 7,06,760 रही, जिनमें से 5,47,744 परीक्षा में शामिल हुए। तीसरे लिंग से 5 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 3 ने परीक्षा दी। 

CUET UG Topper List: सीयूईटी यूजी में 20 अभ्यर्थियों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, एनटीए ने जारी की टॉपर लिस्ट
 
02:53 PM, 04-Jul-2025

CUET UG Result 2025: श्रेणीवार परीक्षा में भागीदारी के आंकड़े

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,735 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। श्रेणियों के अनुसार देखें तो सामान्य वर्ग से सबसे अधिक 6,08,705 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 4,75,051 उपस्थित रहे। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग से 4,44,227 पंजीकृत थे, जिनमें 3,59,264 ने परीक्षा दी। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 73,017 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 60,315 उपस्थित हुए।

एससी वर्ग से 1,44,289 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया, जिनमें से 1,14,751 परीक्षा में शामिल हुए। एसटी श्रेणी में पंजीकरण की संख्या 84,461 रही, जिसमें से 62,354 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

 
02:51 PM, 04-Jul-2025

CUET Result UG: 300 परीक्षा शहरों में आयोजित हुई परीक्षा 

सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा देशभर के 300 शहरों में आयोजित की गई, जिसमें भारत के अलावा 15 विदेशी शहरों को भी शामिल किया गया था। इन विदेशी शहरों में अबू धाबी, दोहा, दुबई, म्यूनिख, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, पश्चिम जावा और वाशिंगटन शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
02:47 PM, 04-Jul-2025

NTA CUET UG Result 2025: 13 भाषाओं में हुआ परीक्षा का आयोजन

CUET UG 2025 परीक्षा 19 दिनों में 35 शिफ्टों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 1,059 प्रश्न पत्र शामिल थे। इन प्रश्न पत्रों में 322 अलग-अलग पेपर थे और कुल मिलाकर 57,940 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई।
02:41 PM, 04-Jul-2025

CUET UG: पांच विषयों में उच्चतम स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची

आवेदन संख्या स्कोर
253510212904 1225.93
253510482971 1210.10
253510237965 1205.17
253510131343 1203.40
253510914850 1200.12
253510344583 1194.37
253510459608 1193.77
253510359031 1191.25
253510422569 1191.06
253510498544 1190.76
253510041548 1190.09
253510414993 1187.84
253510265376 1186.34
253510368205 1185.62
253510338363 1184.97
253510078529 1184.30
253510438176 1181.93
253510320081 1179.91
253510069616 1179.04
253510783726 1176.44
02:40 PM, 04-Jul-2025

CUET UG Result 2025: 13.54 लाख में से 10.71 लाख छात्र हुए परीक्षा में शामिल

परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में कुल 13,54,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन इनमें से केवल 10,71,735 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जो कि केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।
02:39 PM, 04-Jul-2025

CUET UG Result 2025: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • केवल 1 उम्मीदवार ने अपने चुने हुए 5 विषयों में से 4 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
  • कुल 17 उम्मीदवारों ने 3 विषयों (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
  • कुल 150 उम्मीदवारों ने 2 विषयों (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
  • कुल 2679 उम्मीदवारों ने 1 विषय (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
Load More
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed