सब्सक्राइब करें

RBSE 5th Result 2025 OUT Live: राजस्थान बोर्ड 5वीं में 97.47% बच्चे पास; वेबसाइट rajpsp.nic.in पर देखें रिजल्ट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 30 May 2025 01:33 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

rajshaladarpan.nic.in, rajpsp.nic.in, RBSE Rajasthan Board 5th Result 2025 Live Updates: राजस्थान बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 5वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 5वीं के छात्र या उनके अभिभावक शालादर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
 

RBSE 5th Result 2025 out Live Rajasthan Board class 5 Result Topper List Marksheet Download Link
RBSE 5th Result 2025 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

लाइव अपडेट

01:32 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Result 2025: कोई विद्यार्थी फेल नहीं होगा

इस वर्ष 7 से 17 अप्रैल तक आयोजित हुई 5वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 13 लाख 30 हजार 190 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 12 लाख 96 हजार 495 विद्यार्थी पास हुए हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया गया है।
01:03 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Result Link: काम कर रहा है लिंक

रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है और काम कर रहा है। छात्र या अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

12:58 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Result 2025: कोई छात्र नहीं होगा फेल

पांचवीं बोर्ड में कोई स्टूडेंट फेल नहीं होगा, बल्कि 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा। 
12:57 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Pass Percentage: 97.47% बच्चे पास

राजस्थान बोर्ड 5वीं में इस वर्ष 97.47 प्रतिशत बच्चे पास हुए। बेटियों ने बाजी मारी है। छात्रों का परिणाम 97.29 फीसदी और छात्राओं का 97.66 फीसदी रहा। 
12:56 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Result 2025: इनकी मदद से देख सकेंगे रिजल्ट

छात्र या उनके माता पिता rajpsp.nic.in. पर जाकर जिले का नाम एवं जनपद दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
12:52 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Result at rajpsp.nic.in: रिजल्ट में होंगे ये विवरण

कक्षा 5 के विद्यार्थियों की मार्कशीट में निम्नलिखित विवरण अंकित होंगे: 
  • स्कूल का नाम
  • रोल नंबर
  • छात्र का नाम
  • जिला
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • जन्म तिथि
  • विषय
  • प्रत्येक विषय में ग्रेड
  • समग्र ग्रेड
विज्ञापन
विज्ञापन
12:49 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Result 2025 Download Link: कहां चेक करें 5वीं का रिजल्ट?

रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर लाइव है। थोड़ी ही देर बाद नतीजे चेक किए जा सकेंगे।



 
12:45 PM, 30-May-2025

RBSE 5th Result 2025 OUT: थोड़ी देर में चेक कर सकेंगे रिजल्ट

परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। छात्र और अभिभावक थोड़ी ही देर बाद शालादर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगें।
12:45 PM, 30-May-2025

RBSE Rajasthan Board 5th Result 2025 OUT: जारी हुए पांचवीं के नतीजे

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। परिणाम शालादर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
12:43 PM, 30-May-2025

Rajasthan Board RBSE 5th Result 2025: 5वीं के नतीजे rajpsp.nic.in मिलेंगे

राजस्थान बोर्ड 5th रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टार्ट हो गई है। नतीजे किसी भी समय जारी हो सकते हैं। छात्रों को राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट देखन के लिए अपना आरबीएसई रोल नंबर तैयार रखना चाहिए। 
Load More
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed