10:51 PM, 20-Nov-2024
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 63.10 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद देर रात चुनाव आयोग की तरफ से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके अनुसार, राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 63.10 फीसदी मतदान हुए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
07:28 PM, 20-Nov-2024
एसएएस के एग्जिट पोल में एमवीए को सबसे ज्यादा सीटें
एसएएस के एग्जिट पोल में महायुति 127-135, एमवीए को 147-155 और अन्य को 10-13 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
07:24 PM, 20-Nov-2024
टाइम्स नाऊ जेवीसी का एग्जिट पोल
टाइम्स नाऊ जेवीसी के एग्जिट पोल में महायुति 150-167, एमवीए को 107-125 और अन्य को 13-14 सीटें मिलने का अनुमान है।
07:15 PM, 20-Nov-2024
इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने का अनुमान
इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि भाजपा को 118 और अन्य को 20 सीटें मिलती दिख रही हैं।
07:10 PM, 20-Nov-2024
लोकशाही मराठी रुद्र के एग्जिट पोल में महायुति को 128 से 142 सीटें
लोकशाही मराठी रुद्र के एग्जिट पोल में महायुति 128 से 142, एमवीए को 125 से 140 और अन्य को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है।
06:57 PM, 20-Nov-2024
पोल डायरी के एग्जिट पोल जारी
पोल डायरी के एग्जिट पोल में महायुति को 122 से 186, एमवीए को 69 से 112 और अन्य को 07 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है। पोल डायरी के एग्जिट पोल में भाजपा को 77 से 108, शिवसेना को 27 से 50 और एनसीपी को 18-28 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं एमवीए की कांग्रेस को 28-47, शिवसेना उद्धव को 16-35 और एनसीपी शरद को 25-39 सीटें मिल रही हैं।
06:56 PM, 20-Nov-2024
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में महायुति को 175 से ज्यादा सीटें
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में महायुति को 175 से 195, एमवीए को 85 से 112 और अन्य को 07 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है।
06:46 PM, 20-Nov-2024
चाणक्य के एग्जिट पोल में महायुति को सबसे ज्यादा सीटें
चाणक्य के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इसमें महायुति को 152 से 160 और एमवीए को 130 से 138 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। जबकि अन्य को छह से आठ सीटें मिल रही हैं।
06:38 PM, 20-Nov-2024
महायुति को 150 से 170 सीटें
एग्जिट पोल में महायुति को 150-170 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इसमें भाजपा को 89 से 101, शिवसेना को 37 से 45 और एनसीपी को 17-26 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं एमवीए को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान है। इसमें कांग्रेस को 39-47, शिवसेना उद्धव को 21-29 और एनसीपी शरद को 35-43 सीटें मिल रही हैं।
06:34 PM, 20-Nov-2024
पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल जारी
पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल जारी के एग्जिट पोल में भाजपा को 137-157, कांग्रेस को 126-146 और अन्य को 02-8 सीटें मिलने का अनुमान है।