Omicron live update: कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की एंट्री, अब तक चार लोगों में मिला कोरोना का नया वैरिएंट
{"_id":"61aae66683582d067b2f0b67","slug":"omicron-live-update-covid19-variant-spreads-to-38-countries-no-deaths-reported-to-the-corona-variant-says-who","type":"live","status":"publish","title_hn":"Omicron live update: कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की एंट्री, अब तक चार लोगों में मिला कोरोना का नया वैरिएंट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 04 Dec 2021 09:53 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
कर्नाटक में विदेश से आने वाले लोग जांच से बचने के लिए अपनी गलत जानकारी एयरपोर्ट पर दर्ज करा रहे हैं। ऐसे 13 लोग सामने आए हैं, जिन्होंने गलत मोबाइल नंबर की जानकारी साझा की है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि न ही अपना फोन बंद और न ही नॉट रीचेबल हों।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
09:53 PM, 04-Dec-2021
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले बढ़े
इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में अब भी 99 फीसदी से अधिक मामले डेल्टा वैरिएंट से जुड़े हैं। हालांकि, यहां ओमिक्रॉन के 75 और मामले सामने आए हैं। यहां अक तक कोरोना के नए वैरिएंट के कुल संख्या 104 मामले सामने आ चुके हैं। स्कॉटलैंड में 16 और मामले सामने आने से मामलों की संख्या 29 हो गई है। एक मामला वेल्स में सामने आया है। इस तरह ब्रिटेन में इस स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 134 है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शुक्रवार को कहा कि इंग्लैंड में डेल्टा अब भी प्रमुख स्वरूप बना हुआ है।09:48 PM, 04-Dec-2021
मुंबई एयरपोर्ट ने रैपिड पीसीआर टेस्ट की कीमत घटाई
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने शनिवार को कहा कि उसने कोविड-19 के लिए रैपिड पीसीआर परीक्षण के शुल्क को पहले के 4,500 रुपये से घटाकर 3,900 रुपये कर दिया है। सीएसएमआईए ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही हवाईअड्डे पर 600 रुपये प्रति यात्री की सामान्य आरटी-पीसीआर जांच भी उपलब्ध है।09:36 PM, 04-Dec-2021
मालदीव: 95% फ्रंटलाइन कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया गया
दुबई में हिंद महासागर सम्मेलन 2021 में मालदीव के उपराष्ट्रपति फैसल नसीम ने कहा कि हमारे मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे 95% फ्रंटलाइन पर्यटक कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। समानता के सिद्धांत के आधार पर सभी नागरिक सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना टीके प्राप्त करने के पात्र हैं।09:36 PM, 04-Dec-2021
श्रीलंका ने भारत की सराहना की
दुबई में हिंद महासागर सम्मेलन 2021 में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा कि हमने अब तक 85% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी हैं। 98% आबादी को पहली खुराक मिल चुकी है। हम भारत, चीन, अमेरिका और जापान की उदारता की बहुत सराहना करते हैं, जिन्होंने हमें सीधे या कोवैक्स के माध्यम से टीके दान किए। उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा टीके ओमिक्रॉन के लिए अप्रभावी हैं तो दुनिया जल्द ही बंद सीमाओं और अन्य प्रतिबंधों पर लौट सकती है। इसलिए मैं राष्ट्रों से कम धनी देशों के टीकाकरण अभियान का अधिक प्रभावी ढंग से समर्थन करने का आह्वान करता हूं।09:26 PM, 04-Dec-2021
केपटाउन से दुबई और दिल्ली के रास्ते मुंबई पहुंचा
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कल्याण-डोंबिवली का एक 33 वर्षीय व्यक्ति जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा है, वो ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। 33 वर्षीय यात्री 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से दुबई और दिल्ली के रास्ते मुंबई पहुंचा। उन्होंने कोई टीका नहीं लगवाया है। उनके हाई रिस्क संपर्कों में से 12 और कम रिस्क वाले संपर्कों में से 23 का पता लगा लिया गया है, सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है। दिल्ली-मुंबई उड़ान के 25 सह-यात्रियों का भी टेस्ट नेगेटिव आया है। अभी और संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।07:23 PM, 04-Dec-2021
ओमिक्रॉन का चौथा मामला सामने आया
देश में ओमिक्रॉन का चौथा मामला सामने आया है। विदेश से मुंबई लौटे युवक में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 33 साल का व्यक्ति जो विदेश से मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र में लौटा, उसमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इसके ससाथ दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट के 25 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:54 PM, 04-Dec-2021
देश में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला आया सामने
गुजरात के जामनगर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति दो दिन पहले ही जिम्बाब्वे से भारत आया था। उसकी जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।01:14 PM, 04-Dec-2021
कर्नाटक: सीएम ने दिए भीड़ प्रबंधन के निर्देश
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए गए हैं। सीएम बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी स्कूल, कॉलेजों व अपार्टमेंट में भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बृहत बेंगलूरू महानगर पालिका को भी निर्देशित किया गया है, अपार्टमेंट में होने वाले सार्वजनिक आयोजनों की निगरानी करें।
12:36 PM, 04-Dec-2021
मुंबई में सात दिन का क्वारंटीन अनिवार्य
हाई रिस्क वाले देशों से मुंबई आने पर सात दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है। बीएमसी ने शनिवार को ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह आदेश जारी किया। साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन को भी आगाह किया गया है कि वे विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जानकारी कंट्रोल रूम के साथ साझा करेंगे। इसके अलावा मुंबई मेयर ने बताया कि संक्रमित रोगों के लिए 10 एंबुलेंस स्टैंड बॉय में रखी गई हैं।
12:22 PM, 04-Dec-2021