सब्सक्राइब करें

Parliament: संसद में फिर आमने-सामने सरकार और विपक्ष, लोकसभा-राज्यसभा दो बजे तक स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 20 Mar 2023 03:24 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Parliament Budget Session 2023 Second Phase Live News in Hindi: संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में लगातार दूसरे हफ्ते सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर माफी की मांग पर अड़ा है, वहीं विपक्ष ने भी दोनों सदन में अदाणी मामले पर जेपीसी की मांग की। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए। 

Parliament Budget Session 2023 Live Second Leg Lok Rajya Sabha Nirmala Sitharaman PM Modi News in Hindi
लोकसभा-राज्यसभा। - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:05 PM, 20-Mar-2023
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित
12:30 PM, 20-Mar-2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी लोकसभा में अपनी बात रख सकें, इसके लिए मंगलवार का समय मांगा गया है। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के आवास पर पहुंचने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। यात्रा को पूरा हुए 46 दिन हो गए और वे अब पूछ रहे हैं कि आप किससे मिले थे? लाखों लोग इस यात्रा से जुड़े और उनसे (राहुल गांधी) मुलाकात की। अब कहा जा रहा है कि आप मिलने वालों की पहचान करिए।’’ खरगे के अनुसार, राहुल गांधी ने संबंधित टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में की है और पुलिस इस बारे में यहां पूछ रही है। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह परेशान करने की कोशिश है। वे धमकाकर हमें कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन हम डरने और कमजोर होने वाले नहीं हैं।’’
11:55 AM, 20-Mar-2023
संसद के एक बार फिर स्थगित होने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि 13 मार्च से जो ड्रामा चल रहा है, वो बिना प्रधानमंत्री के इशारे के नहीं हो सकता। आज एक बार फिर संसद को चलने नहीं दिया गया। हम क्या मांग रहे हैं? आजादी के बाद सबसे बड़े घोटाले की सिर्फ एक जेपीसी जांच। उधर सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्हें (भाजपा) को डर है कि अगर जेपीसी जांच होगी तो अडानी और केंद्र सरकार के बीच की सांठगांठ का पर्दाफाश हो जाएगा और असली अपराधी लोगों के सामने आ जाएगा।
11:36 AM, 20-Mar-2023

कांग्रेस सांसदों ने उठाया राहुल से पूछताछ का मुद्दा

संसद में आज कांग्रेस सदस्यों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियो के उनसे जानकारी मांगने के मामले को लेकर भी नारेबाजी की है।
11:12 AM, 20-Mar-2023

कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ बैठक की

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की। ये विपक्षी दल विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के कथित दुरुपयोग और अडाणी समूह से जुड़े कथित घोटाले के मामले पर इस सत्र में सरकार को घेरने को लेकर एकजुट हैं। कांग्रेस के सदस्य ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियो के उनसे आवास पर पहुंचने से जुड़े विषय को भी उठा सकते हैं।
 
11:10 AM, 20-Mar-2023

Parliament: संसद में फिर आमने-सामने सरकार और विपक्ष, लोकसभा-राज्यसभा दो बजे तक स्थगित

Parliament Budget Session 2023 Second Phase Live News in Hindi: संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में लगातार दूसरे हफ्ते सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर माफी की मांग पर अड़ा है, वहीं विपक्ष ने भी दोनों सदन में अदाणी मामले पर जेपीसी की मांग की। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed