सब्सक्राइब करें

PM Modi Manipur Visit Live: 'विकास का केंद्र बनेगा मणिपुर', पीएम मोदी बोले- प्रदेश में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल Published by: बशु जैन Updated Sat, 13 Sep 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi in Manipur Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर के दौरे पर हैं। दो साल पहले साल 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह मणिपुर की उनकी पहली यात्रा है। इस दौरान उन्होंने 1200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने वहां के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां हिंसा होना दुर्भाग्यपूर्ण था, अब यह प्रदेश विकास का केंद्र बनेगा। साथ ही उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी।

PM Modi in Manipur Live Updates Announce 8500 Crore Development Package Amidst Clashes News in Hindi
चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी। - फोटो : ANI/वीडियो ग्रैब
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:45 PM, 13-Sep-2025

भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया पीएम का स्वागत

भाजपा कार्यालय के बाहर एकत्र कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे दिखाकर पीएम का स्वगात किया। वहीं, झंडे और नारों के बीच चलती गाड़ी से ही पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं के अभिवादन को स्वीकार किया।
 
04:24 PM, 13-Sep-2025

मणिपुर की धरती से पीएम मोदी का नेपाल को संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हाल के दिनों में बड़ी संख्या में युवा सड़कों की सफाई और रंगाई-पुताई में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत नई ऊर्जा और बदलाव का प्रतीक है। मोदी ने सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें देखने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि नेपाल के उज्ज्वल भविष्य की ओर स्पष्ट संकेत भी देता है। इसके साथ ही पीएम ने नेपाल को प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
04:16 PM, 13-Sep-2025

'ऑपरेशन सिंदूर में मणिपुर के वीरों का अहम योगदान', पीएम मोदी ने शहीद दीपक को भी किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर के अनेक बेटे और बेटियां देश के विभिन्न हिस्सों में मां भारती की रक्षा में तैनात हैं। हाल ही में पूरी दुनिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की ताकत देखी, जिसमें पाकिस्तान की सेना घबराहट में आ गई। मोदी ने कहा कि इस अभियान में मणिपुर के वीर सपूतों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

प्रधानमंत्री ने शहीद दीपक चिंगाखाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान भारत हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बहादुरी और त्याग भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। मोदी ने जोर देकर कहा कि भारतीय संस्कृति मणिपुरी संस्कृति के बिना अधूरी है और भारत का खेल जगत मणिपुर के खिलाड़ियों के बिना अधूरा है।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर की युवाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि यहां का युवा पूरे दिल और आत्मा से तिरंगे की शान के लिए समर्पित रहता है। उन्होंने इस योगदान को भारत के लिए गर्व की बात बताया।
04:08 PM, 13-Sep-2025

किसी भी प्रकार की हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह हमारे पूर्वजों तथा आने वाली पीढ़ियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मणिपुर को शांति और विकास के रास्ते पर मिलकर आगे बढ़ाना होगा। मोदी ने मणिपुर की भारत की आजादी की लड़ाई और देश की रक्षा में ऐतिहासिक भूमिका को याद किया। उन्होंने कहा कि यहीं की धरती पर आजाद हिंद फौज ने पहली बार भारतीय तिरंगा फहराया था और नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने मणिपुर को भारत की आजादी का द्वार बताया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भूमि अनेक वीर बलिदानों की गवाह रही है और उनकी सरकार इन्हीं महान हस्तियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने जानकारी दी कि अंडमान-निकोबार के माउंट हैरियट का नाम बदलकर ‘माउंट मणिपुर’ रखा गया है। यह निर्णय 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मणिपुरी स्वतंत्रता सेनानियों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
04:05 PM, 13-Sep-2025

'21वीं सदी उत्तर-पूर्व की है', पीएम मोदी बोले- विकास की नई उड़ान का केंद्र बनेगा मणिपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत के उत्तर-पूर्व की सदी होगी। उन्होंने इंफाल को अवसरों का शहर बताते हुए कहा कि यह उन जगहों में से एक है, जो भारत के विकास की रफ्तार को तेज करने में अहम भूमिका निभाएगा। मोदी ने कहा कि मणिपुर की महिलाएं राज्य की आर्थिक प्रगति की अगुवाई कर रही हैं और स्थानीय उत्पादों को देश-दुनिया तक पहुंचा रही हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार मणिपुर के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
03:46 PM, 13-Sep-2025

पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ कांग्रेस और एमपीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस और मणिपुर पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) की युवा इकाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीएम का यह दौरा राज्य में शांति बहाल करने के बजाय 'राजनीतिक रणनीति' है। एमपीपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की, जो कांगला किले के पास स्थित है। यहीं मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और जनसभा करने वाले थे। कांग्रेस की युवा इकाई ने भी कांग्रेस भवन के पास प्रदर्शन किया, जो पीएम के कार्यक्रम स्थल से महज 100 मीटर दूर है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्थल की ओर बढ़ने से रोका। बारिश और जलभराव के बावजूद हजारों लोग मोदी के संबोधन को सुनने कांगला किले पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:45 PM, 13-Sep-2025

पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मणिपुर के विकास और शांति बहाली के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। 
 
03:44 PM, 13-Sep-2025

पीएम मोदी ने 1200 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरे के दौरान उन्होंने 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं राज्य की आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
03:01 PM, 13-Sep-2025
पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद, आप सभी ने देखा है कि कैसे बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हुए हैं। यह पीएम मोदी और भाजपा के प्रति लोगों के प्रेम को दर्शाता है। चुराचांदपुर में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। खराब मौसम के कारण, पीएम मोदी सड़क मार्ग से चुराचांदपुर गए। हमने पहले कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जिसने मणिपुर के लिए इतना गहरा स्नेह दिखाया हो। 
02:58 PM, 13-Sep-2025
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने जितनी बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है, वह सभी प्रधानमंत्रियों की कुल यात्राओं से भी ज्यादा है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी एक राष्ट्र की आकांक्षाओं को साकार करने में लगे हुए हैं। आज मणिपुर में कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का यही संदेश है कि 2047 तक देश के हर कोने का विकास होना चाहिए। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed