Sarkari Naukri 2023 Live: इन राज्यों और केंद्र सरकार के उपक्रमों में निकलीं नौकरियां, जानें कहां-किसकी भर्ती?
{"_id":"6476eaa44025641d4703c8ca","slug":"sarkari-naukri-sarkari-result-live-bpsc-teacher-recruitment-bssc-ssc-cgl-result-latest-govt-jobs-vacancies-2023-05-31","type":"live","status":"publish","title_hn":"Sarkari Naukri 2023 Live: इन राज्यों और केंद्र सरकार के उपक्रमों में निकलीं नौकरियां, जानें कहां-किसकी भर्ती?","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 31 May 2023 05:24 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Government Jobs Bharti Bank Vacancy Admit Card Answer Key Hindi News: सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां कई छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों की जानकारी दी गई है, जिनके लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं।

sarkari result 2023, सरकारी नौकरी
- फोटो : Amar Ujala Graphics

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
05:23 PM, 31-May-2023
Sarkari Naukri BPSC Recruitment इसी कैलेंडर वर्ष में खत्म होगी नियुक्ति प्रक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना में बताया है कि रजिस्ट्रेशन और आवेदन इस परीक्षा में अलग से नहीं होगा। अर्थात जो उम्मीदवार पहले से ही पंजीकृत हैं और आवेदन कर चुके हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया नियमावली को लेकर विस्तृत जानकारी 15 जून तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विस्तृत आवेदन अधिसूचना में जारी होगी। महिलाओं को सभी श्रेणियों के पदों पर 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। सभी 1.70 लाख नियुक्तियों के लिए सारी भर्ती प्रक्रिया इसी कैलेंडर वर्ष में पूरी कर ली जाएगी।
04:41 PM, 31-May-2023
Govt Jobs BPSC Recruitment: कक्षा और विषयवार रिक्त पदों का विवरण
कक्षा एक से पांचवीं के लिए
- सामान्य - 13,345 पद
- उर्दू - 2,528 पद
- बांग्ला- 22 पद
कक्षा नौवीं से 10वीं तक के लिए
- 8,486 पद
कक्षा 11वीं से 12वीं तक के लिए
- 14,679 पद
04:18 PM, 31-May-2023
Govt Exam शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 है। परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी। जबकि, शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2023 तक जारी किए जाने की संभावना है।
03:11 PM, 31-May-2023
Govt Jobs SSB Recruitment 2023
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय के ग्रुप-सी गैर-राजपत्रित (कॉम्बैटाइज्ड) में हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, स्टीवर्ड, पशु चिकित्सा और संचार) के पदों पर कुल 914 रिक्तियों को भरना है।
02:32 PM, 31-May-2023
Sarkari Jobs SSB Recruitment 2023
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सशस्त्र सीमा बल ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जून, 2023 तक है।
01:40 PM, 31-May-2023
Sarkari Result BSSC SSC CGL Result Out
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीएसएससी सीजीएल 3 परिणाम 2023 घोषित किया है। प्रारंभिक परीक्षा देने वाले लगभग छह लाख उम्मीदवारों में से कुल 11,240 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - bssc.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। विभिन्न श्रेणियों के लिए बीएसएससी सीजीएल कट ऑफ भी जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:03 PM, 31-May-2023
Sarkari Naukri बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती 2023
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है। आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें टीचर पद के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी ने मंगलवार देर रात को यह विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं।
12:41 PM, 31-May-2023
Sarkari Naukri Live NTPC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता वेतनमान
एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई, बीटेक 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो। एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को E3 ग्रेड के मुताबिक 60 हजार रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा।
12:08 PM, 31-May-2023
Sarkari Naukri NTPC Recruitment 2023: पदों का विवरण
एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 120 रिक्तियां विद्युत विभाग में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं, 120 रिक्तियां यांत्रिक विभाग में सहायक प्रबंधकों की हैं शेष 60 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं।
12:06 PM, 31-May-2023
GOVT Jobs एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक पदों पर भर्ती
एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक पदों पर आवेदन करन की आखिरी तारीख दो जून, 2023 तक है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु में छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है।