Punjab Polls: फिरोजपुर में BJP उम्मीदवार पर हमला, अमृतसर में चुनाव रद्द, बरनाला में दोबारा होंगे इलेक्शन
{"_id":"693e1b0a10212fb5ea05f7d9","slug":"voting-for-panchayat-samiti-and-zila-parishad-elections-in-punjab-all-update-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab Polls: फिरोजपुर में BJP उम्मीदवार पर हमला, अमृतसर में चुनाव रद्द, बरनाला में दोबारा होंगे इलेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 04:06 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Zila Parishad, Panchayat Samiti Chunav in Punjab: पंजाब में आज जिला परिषद और पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। पंचायत समिति के 8098 और जिला परिषद के 1249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
भाजपा उम्मीदवार पर हमला।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
04:01 PM, 14-Dec-2025
पठानकोट में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों का बायकॉट
जिला पठानकोट के क्षेत्र धारकलां के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत भंगुड़ी, पलाह और रोग में लोगों ने ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में भाग नहीं लेकर पंजाब सरकार के प्रति रोष प्रगट किया। प्रदर्शन कर रहे तीन पंचायतों से अश्वनी शर्मा, दीपक सुमवरिया, विजय कुमार, रणजीत सिंह, गौतम सिंह पठानिया, दीपक शर्मा, गौरव पठानिया, नीलम पठानिया, अशोक शर्मा मंजीत सिंह आदि ने बताया की 9 जुलाई 2022 में इन तीनो गावों को जोड़ने वाला मुख्य चंडोला पुल भारी बारिश से क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगो को अपनी दिनचर्या में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन साल से क्षेत्र के लोग अपने पैसे से इस पुल की मरमत करवाकर अपनी दिनचर्या को अंजाम दे रहे थे। कई बार जिला प्रशाशन को अगवत करवाने के बाद भी उनकी समस्या का कोई भी हल नहीं किया गया इसलिए मजबूर होकर उन्होंने ने पुल नहीं तो वोट नहीं नारे के तहत चुनावों का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा की अगर चंडोला पुल का जल्दी नवनिर्माण नहीं किया गया तो हलके में होने वाले आगामी किसी भी प्रकार के चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।
दूल्हे ने डाला वोट, बरात के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
फिरोजपुर के ब्लाक ममदोट के सीमावर्ती गांव कालू अराई हिठाड़ से ममदोट के पास हजारा सिंह वाला गांव के लिए बरात रवाना होने से पहले, दूल्हे लखविंदर सिंह ने अपने ही गांव कालू अराई हिठाड़ में बने पोलिंग बूथ पर जाकर अपना कीमती वोट दिया। बरात भी उनके साथ मौजूद थी।
बरात रवाना होने से पहले, गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद, दूल्हा बरात के साथ सजी हुई कार में सवार होकर गांव के स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचा और लोगों के साथ वोट डालकर लोकतंत्र के मौलिक अधिकार का सही इस्तेमाल करने के बारे में अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा कि बरात में आधे घंटे की देरी हो सकती है, लेकिन हर वोट बहुत कीमती है और इसका इस्तेमाल सही उम्मीदवार के पक्ष में किया जाना चाहिए।
03:31 PM, 14-Dec-2025
बूथ नंबर 20 पर मतदान रोका गया, 16 दिसंबर को होगा पुनर्मतदान
बरनाला के हलका महल कलां के अंतर्गत गांव रायसर पटियाला में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के दौरान उस समय गंभीर विवाद खड़ा हो गया, जब बूथ नंबर 20 पर बैलेट पेपरों में शिरोमणि अकाली दल का चुनाव चिन्ह ‘तक्कड़ी’ दर्ज नहीं पाया गया। इस गड़बड़ी के चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही और गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
मामला सामने आते ही शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भारी रोष जताया। अकाली नेता बच्चितर सिंह रायसर ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सोच-समझकर किया गया है, ताकि अकाली दल के पक्ष में वोट न पड़ें। उन्होंने कहा कि बैलेट व पोस्टल बैलेट से चुनाव चिन्ह हटाना लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मौके पर एसडीएम महल कलां बेअंत सिंह और डीएसपी जसपाल सिंह धालीवाल पहुंचे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर मामले की जांच शुरू की। प्रशासन की ओर से निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया।
एसडीएम बेअंत सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार पर बूथ नंबर 20 का पुनः मतदान कराया जाएगा। जांच के दौरान यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडीसी अमित बेंबी ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग के नए कार्यक्रम के अनुसार गांव रायसर पटियाला के बूथ नंबर 20 पर 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दोबारा मतदान कराया जाएगा। मौके पर ऑब्जर्वर बलदीप कौर, डीएसपी जसपाल सिंह धालीवाल, तहसीलदार रविंदर सिंह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के सर्कल प्रधान सरपंच बच्चितर सिंह धालीवाल ने चेतावनी दी कि यदि मामले का जल्द और न्यायसंगत समाधान नहीं हुआ तो पार्टी की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मामला सामने आते ही शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भारी रोष जताया। अकाली नेता बच्चितर सिंह रायसर ने चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सोच-समझकर किया गया है, ताकि अकाली दल के पक्ष में वोट न पड़ें। उन्होंने कहा कि बैलेट व पोस्टल बैलेट से चुनाव चिन्ह हटाना लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मौके पर एसडीएम महल कलां बेअंत सिंह और डीएसपी जसपाल सिंह धालीवाल पहुंचे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर मामले की जांच शुरू की। प्रशासन की ओर से निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया।
एसडीएम बेअंत सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार पर बूथ नंबर 20 का पुनः मतदान कराया जाएगा। जांच के दौरान यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडीसी अमित बेंबी ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग के नए कार्यक्रम के अनुसार गांव रायसर पटियाला के बूथ नंबर 20 पर 16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दोबारा मतदान कराया जाएगा। मौके पर ऑब्जर्वर बलदीप कौर, डीएसपी जसपाल सिंह धालीवाल, तहसीलदार रविंदर सिंह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के सर्कल प्रधान सरपंच बच्चितर सिंह धालीवाल ने चेतावनी दी कि यदि मामले का जल्द और न्यायसंगत समाधान नहीं हुआ तो पार्टी की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
02:47 PM, 14-Dec-2025
पूर्व सीएम ने आप सरकार पर लगाए आरोप
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर आज मतदान हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला किया है। चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बैलेट पेपर दिखाते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही 10 प्रतिशत बैलेट पेपर अंबाला से छपवा लिए थे और अब साजिश के तहत इन बैलेट पेपरों को मतदान में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने वोटों वाले बक्सों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए।
चरणजीत सिंह चन्नी ने दुराहा के एक ज़ोन का बैलेट पेपर दिखाते हुए कहा कि यह बैलेट पेपर बीती रात ही सोशल मीडिया ग्रुप में डाला गया था, जबकि मतदान सुबह होना था। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की जांच कराने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उन पर कसे गए तंज का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो दावा किया था, वह सही साबित हो रहा है।
उन्होंने कम मतदान प्रतिशत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने पुलिस के जरिए लोगों को डराया हुआ है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में इन चुनावों का क्या मतलब रह जाता है, लेकिन वे आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीती रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गंडासियों से पीटा गया है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने दुराहा के एक ज़ोन का बैलेट पेपर दिखाते हुए कहा कि यह बैलेट पेपर बीती रात ही सोशल मीडिया ग्रुप में डाला गया था, जबकि मतदान सुबह होना था। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की जांच कराने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उन पर कसे गए तंज का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो दावा किया था, वह सही साबित हो रहा है।
उन्होंने कम मतदान प्रतिशत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने पुलिस के जरिए लोगों को डराया हुआ है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में इन चुनावों का क्या मतलब रह जाता है, लेकिन वे आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीती रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गंडासियों से पीटा गया है।
01:45 PM, 14-Dec-2025
गांव फत्तूवाला में भाजपा उम्मीदवार पर हमला
फिरोजपुर के गांव फत्तूवाला में मतदान के दौरान भाजपा के उम्मीदवार जगदीप सिंह पर हमला हुआ है। यहां मतदान के दौरान शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी जगदीप सिंह पर कैंची से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसे जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। जगदीप का आरोप है कि अकाली दल के लोग बूथ कैप्चर कर रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो उस पर कैंची से हमला कर दिया।
01:37 PM, 14-Dec-2025
अमृतसर में दो जगह चुनाव रद्द
पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक सूबे में 19.1 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं, अमृतसर के खासा और खुरमिनिया में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। दोनों जगहों पर बैलेट पेपर पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार का चुनाव निशान गलत प्रिंट हुआ है।12:56 PM, 14-Dec-2025
दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत
नारेबाजी करते शिअद कार्यकर्ता।
- फोटो : संवाद
धार कलां– 8%
ब्लॉक बामियाल– 11.7%
ब्लॉक पठानकोट– 10.3%
ब्लॉक घरोटा - 8.7 %
ब्लॉक सुजानपुर - 9%
ब्लॉक नरोट - 9.7%
जालंधर जिले में 12 बजे तक सभी 1209 पोलिंग बूथ पर 16.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
संगरूर जिले में 12:00 बजे तक 17.81% मतदान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:45 PM, 14-Dec-2025
चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: जालंधर में 683 पेटी शराब जब्त
पकड़ा गया ट्रक।
- फोटो : संवाद
जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव से पहले जालंधर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्लौर क्षेत्र से शराब से भरा ट्रक बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि यह भारी मात्रा में लाई गई शराब चुनाव के दौरान बांटने के उद्देश्य से मंगवाई गई थी। यह कार्रवाई शनिवार रात करीब 10 बजे थाना फिल्लौर पुलिस द्वारा की गई, जिसमें ट्रक से 683 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। एसएसपी जालंधर देहाती हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। अभियान का नेतृत्व एसपी सरबजीत राय और डीएसपी भरत मसीह ने किया। पुलिस के अनुसार, ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान के दौरान यह ट्रक पकड़ा गया। पुलिस ने गश्त के दौरान पुराने बस अड्डे के पास ट्रक नंबर आरजे-14-जीजे-3562 को रोका। जांच के दौरान ड्राइवर शराब से संबंधित कोई लाइसेंस, बिल या वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। ट्रक चालक की पहचान मनोज छाजू राम राजपूत, निवासी जिला वडोदरा (गुजरात) के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फिल्लौर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब कहां से लाई गई थी और चुनाव के दौरान इसे किन क्षेत्रों में बांटने की योजना थी।
12:29 PM, 14-Dec-2025
बरनाला में अकाली दल का चुनाव चिन्ह गायब
बरनाला में लाइन में खड़े मतदाता।
- फोटो : संवाद
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदान के दौरान बरनाला के विधानसभा हलका महल कलां के गांव रायसर पटियाला में हंगामा हो गया। यहां शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चुनाव आयोग पर धक्केशाही और धांधली के आरोप लगाए हैं। ब्लॉक समिति के इस जोन के बूथ नंबर 20 पर बैलेट पेपर पर अकाली दल का चुनाव चिन्ह ही गायब हो गया है। बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह न होने के कारण जमकर हंगामा हुआ।अकाली नेता बचित्तर सिंह रायसर ने कहा कि सरकार सीधे तौर पर जबरदस्ती पर उतर आई है। इसी कारण पोस्टल बैलेट पेपर से अकाली दल के चुनाव निशान को हटाया गया है, ताकि अकाली दल को वोट न पड़ सके। मामले के तूल पकड़ने के बाद मौके पर महल कलां के एसडीएम बेअंत सिंह और डीएसपी जसपाल सिंह पहुंचे और अकाली दल के नेताओं से बातचीत की जा रही है।
11:07 AM, 14-Dec-2025
पोलिंग स्टाफ कर्मी की बिगड़ी तबीयत
अमृतसर में मतदान
- फोटो : संवाद
10:40 AM, 14-Dec-2025
बरनाला में मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लाइन
बरनाला में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के तहत गहल जोन में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।बरनाला में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार है
बरनाला – 8.30%
महल कलां – 6.68%
शैहना – 5.85%
वहीं, बठिंडा जिले में सुबह 10 बजे तक 7.8 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
ब्लॉक मोड़ मंडी में 7%
ब्लॉक रामपुरा में 8%
मोगा में 7.52% मतदान
जालंधर: सभी 1209 पोलिंग बूथ पर अब तक 7.1 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पटियाला में सुबह 10 बजे तक 8.1% वोटिंग हुई है।
संगरूर में 7.02 प्रतिशत मतदान
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन