Dausa Borewell Accident Live: नई पाइलर मशीन पहुंची, गंगापुर सिटी की तर्ज पर टनल बनाकर करेंगे रेस्क्यू
{"_id":"6759001a83a54226aa04fcd6","slug":"dausa-borewell-accident-rescue-41-hours-live-boy-aryan-trapped-in-150-ft-deep-borewell-2024-12-11","type":"live","status":"publish","title_hn":"Dausa Borewell Accident Live: नई पाइलर मशीन पहुंची, गंगापुर सिटी की तर्ज पर टनल बनाकर करेंगे रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 11 Dec 2024 08:17 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Dausa Borewell Resuce Operation Live News in Hindi: दौसा के नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया। 51 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 150 फीट की गहराई पर फंसे 5 साल के आर्यन को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मासूम आर्यन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:32 PM, 11-Dec-2024
आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए अब तक नई पायलर मशीन से 130 फीट के आसपास गड्ढा खोदा जा चुका है । माना जा रहा है कि आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को जल्द सफलता मिल जाएगी।
08:07 PM, 11-Dec-2024
गंंगापुर की तर्ज पर शुरू हुए प्रयास
बोरवेल के गड्ढे में फंसे आर्यन को बीते दिनों गंगापुर सिटी में हुए बोरवेल हादसे की तर्ज पर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से टनल बनाकर गंगापुर सिटी में महिला की बॉडी को निकाला गया था, इसी तरह आर्यन को भी बोरवेल से बाहर निकालने के प्रयास जारी है। इसके लिए लगभग 155 फीट गहरा और लगभग 4 फीट चौड़ा गड्ढा बनाकर नीचे सुरंग बनाई जाएगी और उसके बाद लोहे के पाइपों से केसिंग करते हुए बच्चे को रेस्क्यू किया जाएगा।
05:22 PM, 11-Dec-2024
दौसा में आर्यन को बोरवेल से निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है। इस बीच दोपहर में पाईलिंग मशीन खराब हो गई थी। अब दूसरी पाईलिंग मशीन आ चुकी है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आर्यन बोरवेल से बाहर आ जाएगा। घटनास्थल पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी पहुंचे थे। पाईलिंग मशीन खराब होने के कारण करीब ढाई घंटे तक ऑपरेशन बंद रहा।
02:51 PM, 11-Dec-2024
खुदाई का काम रोक दिया गया
5 साल के मासूम आर्यन को बोरवेल में गिरे करीब 51 घंटे हो गए हैं। अब एनडीआरएफ बोरवेल से करीब 6 फीट की दूरी पर ही 155 फीट का नया गड्ढा खोद रही है। हालांकि अभी पाइलिंग मशीन में तकनीकी खामी के कारण खुदाई का काम रोक दिया गया है।
01:16 PM, 11-Dec-2024
47 फीट और खुदाई होने के बाद बांदीकुई से आई रेस्क्यू टीम करेगी आर्यन को बाहर निकलने का काम
दौसा के आर्यन को बोरवेल में गिरे 51 घंटे होने को है और अब तक आर्यन बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका है। लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि बांदीकुई से आई हुई टीम सुरंग बनाकर बच्चे को निकालने का काम करेगी। बीती रात सवाई माधोपुर से आई पाइलिंग मशीन के द्वारा लगभग 120 फीट के आसपास का गड्ढा खोद दिया गया है। अब लगभग 27 फीट इस मशीन द्वारा और खोदने के बाद इसके अंदर जो टेक्नोलॉजी काम आएगी, वो एक सुरंग नुमा गड्ढा बनाकर बच्चे को वहां से निकालने का प्रयास करेगी।
11:23 AM, 11-Dec-2024
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे थे
विज्ञापन
विज्ञापन
11:18 AM, 11-Dec-2024
बीती रात दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा अल सुबह दिल्ली से दौसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आर्यन के स्वास्थ्य और आगे की अपडेट बारे में जानकारी ली।
11:05 AM, 11-Dec-2024
देखें वीडियो
10:58 AM, 11-Dec-2024
सुबह से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी
09:55 AM, 11-Dec-2024
देखें लाइव ऑपरेशन