सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly Police crack down on those supplying SIM cards to cyber fraudsters

UP News: साइबर ठगों को सिम उपलब्ध कराने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, बरेली में 14 रिपोर्ट दर्ज

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 22 Dec 2025 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली जिले में एक्टीवेट कराए गए सिम कार्ड साइबर ठगों को उपलब्ध कराए गए। इनका इस्तेमाल साइबर ठगी में हुआ। इसका खुलासा होने पर पुलिस ने साइबर ठगों को सिम देने वालों पर शिकंजा कस दिया है।  

Bareilly Police crack down on those supplying SIM cards to cyber fraudsters
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में साइबर ठगों के मददगार प्री एक्टीवेटेड सिम उपलब्ध कराने वाले एजेंटों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिले के अलग-अलग थानों में तीन दिन में 14 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। पुलिस ने पीलीभीत व शाहजहांपुर में बड़ी कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। 

Trending Videos


बारादरी इलाके के सिम विक्रेता शुभम वर्मा ने सनराइज निवासी लोकेश कुमार के नाम से सिम जारी किया था। इस सिम कार्ड नंबर को जब एनसीआरपी पोर्टल पर डालकर चेक किया तो इसके संबंध में जौनपुर, रायबरेली, महाराष्ट्र के रत्नागिरी और ओडिशा में शिकायतें दर्ज मिलीं। साइबर ठगी की ये शिकायतें महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पीड़ित विकास काजी, जौनपुर के उमेश चंद्र त्रिपाठी, रायबरेली के उपेंद्र कुमार और ओडिशा के समेश यादव ने की थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: आगरा में मानसिक तनाव ज्यादा...लखनऊ, वाराणसी और इस जिले के लोग भी पीड़ित; 75 जिलों से टेलीमानस पर आईं कॉल्स

सिमकार्ड विक्रेता राम नरेश ने एजाजनगर गौंटिया निवासी अदनान अंसारी के नाम से सिम जारी किया था। इस सिमकार्ड से साइबर अपराध किया गया था। दिल्ली के रोहन मलिक ने साइबर ठगी की शिकायत की थी। साइबर सेल ने सिम बेचने वाले शुभम वर्मा और नरेश की जानकारी पुलिस से साझा की थी। बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

डीआईजी बोले- अनजान लिंक और कॉल से दूर रहें
बरेली रेंज के डीआईजी अजय साहनी ने दिसंबर के प्रारंभ में ही चारों जिलों के कप्तान को निर्देश दिए थे कि वह अपने यहां इस तरह का अभियान चलाएं और प्री एक्टीवेटेड सिम प्रोवाइडर को चिह्नित कर गिरफ्तारी कराएं। डीआईजी ने कहा कि डिजिटल दुनिया में भी पुलिस सक्रियता से काम कर अपराधियों को सबक सिखा रही है। 

उन्होंने लोगों से लालच में न आने की अपील की। कहा कि अनजान लिंक और अनजान कॉल से दूर ही रहें। साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

फर्जी तरह से सिम बेचने के आरोपी के खिलाफ केस
साइबर सेल प्रभारी मीरगंज अरुण कुमार ने फर्जी तरीके से सिम बेचने के आरोपी के खिलाफ रविवार को मामला पंजीकृत कराया है। अरुण कुमार ने तहरीर में बताया कि एक मोबाइल नंबर पर एक लाख रुपये के फ्रॉड की शिकायत पहले से दर्ज है। जब उस नंबर की जांच की गई तो मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गुगई निवासी आलोक कुमार का नाम सामने आया। वह फर्जी तरीके से सिम बेचता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

दो जगह उड़ाए रुपये, सिम बेचने वाले पर कार्रवाई
अवैध तरीके से बेचे गए सिम से दो अलग-अलग जगहों पर साइबर अपराध होने पर उपनिरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उपनिरीक्षक अभिषेक नागर ने बताया कि मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विशाल राठौर ने 19 जनवरी 2024 को हाफिजगंज के ग्राम अल्हैया कटैया निवासी मुकेश कुमार को सिम बेचा था। 

इस सिम से बुलंदशहर के थाना कोतवाली के मोहल्ला आवास विकास काॅलोनी निवासी वैशाली अग्रवाल से 30 मार्च 2024 को 27 हजार रुपये ठगे गए। दूसरी घटना हरियाणा में हुई। थाना बल्लभगढ़ निवासी बबलू से नौ अप्रैल 2024 को दो हजार रुपये का साइबर अपराध हुआ। इस मामले में उपनिरीक्षक अभिषेक नागर ने आरोपी विशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed