{"_id":"6949168a945593c3e20fec21","slug":"gold-and-silver-are-leading-in-terms-of-returns-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver: निवेश की कसौटी पर खरे, रिटर्न देने में भी सबसे आगे सोना-चांदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gold Silver: निवेश की कसौटी पर खरे, रिटर्न देने में भी सबसे आगे सोना-चांदी
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार
छह माह में चांदी करीब 74,500 रुपये प्रति किलो व सोना की कीमत 35,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई है। इससे ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। सोने-चांदी में निवेश करना सुरक्षित और भरोसेमंद माना जा रहा है।
सोना-चांदी के दाम
- फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोने-चांदी में लंबी अवधि के लिए निवेश सबसे सुरक्षित और फायदेमंद है। सोने-चांदी ने रिटर्न देने के मामले में अन्य संपत्तियों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें निवेश करने पर छह माह में ही 50-60 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है। नतीजा, इस ओर ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।
Trending Videos
सोना-चांदी के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। छह माह में ही चांदी करीब 74,500 रुपये प्रति किलो व सोना 35,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गया है। घरेलू बाजार में शनिवार को चांदी दो लाख रुपये प्रतिकिलो बिकी। बरेली के वित्तीय विशेषज्ञ विनय कृष्णन बताते हैं कि पहले लोग प्रॉपर्टी, एफडी, बांड आदि ने निवेश करते थे। इनमें लोगों को 12-20 फीसदी तक रिटर्न मिलता है, लेकिन सोने-चांदी ने इस मामले में सभी संपत्तियों को पीछे छोड़ दिया है। साल दर साल ये रिटर्न बढ़ता ही जा रहा है। इस वक्त लोग सोने-चांदी में खूब निवेश कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP News: साइबर ठगों को सिम उपलब्ध कराने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, बरेली में 14 रिपोर्ट दर्ज
सराफा कारोबारी सुदेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों ने दिवाली पर भी सोने-चांदी की खरीदारी की थी। सिक्कों के साथ ही सिल चांदी भी खूब बिकी थी। सिक्कों और सिल चांदी को आवश्यकतानुसार ग्राहक रुपये में बदल सकते हैं। आगे आने वाले दिनों में चांदी की कीमत और बढ़ने की संभावना है। फरवरी तक चांदी 2,20,000 रुपये प्रति किलो होने का अनुमान जताया जा रहा है।
