{"_id":"694920c31da2affd620e6999","slug":"woman-body-found-hanging-in-the-room-her-in-laws-have-fled-the-house-in-bareilly-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल वाले घर से भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल वाले घर से भागे
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव सोमवार सुबह उसके ही घर में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद विवाहिता के ससुराल वाले घर से भाग गए।
शिवानी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गांव डोहरा निवासी सोनू शर्मा की पत्नी शिवानी शर्मा का शव सोमवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने के बाद बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर पता लगा कि चार साल पहले सोनू और शिवानी की शादी हुई थी। घरेलू कलह के कारण शिवानी ने आत्महत्या की है।
Trending Videos
परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव नीचे उतार दिया था। शिवानी शर्मा की ससुराल पक्ष के लोग घर से भाग गए थे। जानकारी मिलने पर मायके वाले पहुंच गए। शिवानी शर्मा के पिता मनीष शर्मा शांति विहार थाना सुभाष नगर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि सोनू अक्सर उनकी बेटी से मारपीट और उत्पीड़न करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
