{"_id":"6949279092279994eb087e70","slug":"drunk-driver-sped-his-car-and-hitting-several-vehicles-in-bareilly-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: शराब के नशे में चालक ने दौड़ाई कार, कई वाहनों को मारी टक्कर, कई लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: शराब के नशे में चालक ने दौड़ाई कार, कई वाहनों को मारी टक्कर, कई लोग घायल
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के विशप मंडल मैदान के पास चालक ने तेज रफ्तार से कार दौड़ाई, जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद चालक कार भगा ले गया।
Accident Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के विशप मंडल मैदान के पास रविवार रात तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। कार ने कई वाहनों का टक्कर मार दी, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक समेत उसमें सवार युवक शराब के नशे में थे। चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस बीच चालक कार दौड़ ले गया।
Trending Videos
शहर के जगतपुर नई बस्ती निवासी 25 वर्षीय अफजल ने बताया कि रविवार रात ठंड अधिक होने के कारण वह अपने मौसेरे भाई अफसर के साथ बाइक से मिशन मार्केट में स्वेटर और जैकेट खरीदने निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में अफजल समेत कुछ लोग गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर बेहोश हो गए। सूचना मिलने मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
मढ़ीनाथ निवासी गौरव भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह काम से लौटते समय अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। कार सवार युवक नशे में थे और नियंत्रण खोने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी। घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
