{"_id":"69493fc177ee4bb1610369cf","slug":"bsa-withheld-the-staff-salaries-due-to-six-schools-found-closed-during-the-inspection-in-bareilly-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: निरीक्षण के दौरान बंद मिले छह स्कूल, बीएसए ने रोका स्टाफ का वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: निरीक्षण के दौरान बंद मिले छह स्कूल, बीएसए ने रोका स्टाफ का वेतन
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में बीएसए डॉ. विनीता ने छह स्कूलों के स्टाफ का वेतन रोक दिया है। ये स्कूल निरीक्षण के दौरान बंद मिले थे। इसकी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न विकास खंडों में निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से बंद पाए गए छह प्राथमिक विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन, मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। यह कार्रवाई 21 नवंबर से 20 दिसंबर के मध्य जिले के विभिन्न अधिकारियों के किए गए आकस्मिक निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। बीएसए डॉ. विनीता की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षण के समय स्कूल बंद पाए गए थे, जिसके कारण वहां कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया है।
Trending Videos
इसमें मझगवां ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय ढाका 21 नंवबर को, आलमपुर जाफराबाद का प्राथमिक विद्यालय नगीनानगर एक दिसंबर को, भोजीपुरा का प्राथमिक विद्यालयरायपुर और रामनगर का प्राथमिक विद्यालय शाबाजपुर 15 को, शेरगढ़ का प्राथमिक विद्यालय वसुधरन द्वितीय 17 को, शेरगढ़ का प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर 16 दिसंबर को बंद पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसए डॉ. विनीता ने स्पष्ट किया है कि जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ओर से किए गए निरीक्षण में यह स्कूल बिना किसी सूचना के बंद मिले। अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही के चलते इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का मानदेय, वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।
