{"_id":"694863ba8ad43abae50818d9","slug":"legal-aid-clinics-will-be-built-in-five-villages-of-every-tehsillegal-aid-clinics-will-be-built-in-five-villages-of-every-tehsil-bareilly-news-c-4-vns1074-790839-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: हर तहसील के पांच गांवों में बनेंगे लीगल एड क्लीनिक, लोगों को निशुल्क मिलेगी कानूनी सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: हर तहसील के पांच गांवों में बनेंगे लीगल एड क्लीनिक, लोगों को निशुल्क मिलेगी कानूनी सलाह
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली जिले के हर तहसील क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में लीगल एड क्लीनिक बनेंगे। यहां ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सलाह दी जाएगी। इसके लिए गांवों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बरेली जिले के हर तहसील क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) उमा शंकर कहार के निर्देश पर जिले की तहसीलों में ग्राम पंचायतों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सदर तहसीलदार ने क्लीनिक की स्थापना के लिए संबंधित पांच ग्राम पंचायतों का चयन करके रिपोर्ट एडीजे को भेज दी है। यह कवायद ग्राम न्याय सहायता अभियान के तहत की जा रही है।
Trending Videos
लीगल एड क्लीनिक तहसील मुख्यालय से दूरस्थ ग्रामीण अंचल की ग्राम पंचायतों में स्थापित हो रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले पात्र व्यक्तियों को निशुल्क एवं विधिक सहायता और परामर्श मिल सकेगा। उन्हें विधिक अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। शिकायतें सुनी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर तहसील के इन गांवों में बनेंगे लीगल एड क्लीनिक
प्रत्येक केंद्र की स्थापना व्यवस्था जैसे फर्नीचर आदि के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पांच हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सहायक एवं सचिव पराविधिक स्वयंसेवक के रूप में नामित होंगे। सदर तहसील के घंघोरा पिपरिया, कलापुर, अटा कायस्थान, बिरिया नरायनपुर और परधौली में लीगल एंड क्लीनिक बनेंगे।
क्लीनिक से आंगनबाड़ी सुपरवाइजर व कार्यकर्ता, पीएचसी-सीएचसी से एएनएम और पंचायत में कार्यशील स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य को भी जोड़ा जाएगा। तहसील स्तर पर 10 लीगल एड क्लीनिक पर अधिवक्ताओं का एक पैनल नामित किया जाएगा। वह सप्ताह में कम से कम एक बार प्रत्येक केंद्र पर उपस्थित रहेगा। अधिवक्ताओं का यह पैनल ग्रामीणों को विधिक सलाह देगा।
