Dausa Borewell Incident: 150 फीट गहरा बोरवेल, 23 घंटे से ज्यादा का समय; मौत से जंग लड़ रहा मासूम आर्यन
{"_id":"6757de65cc93104e2c0af9e4","slug":"dausa-borewell-accident-rescue-live-boy-trapped-in-150-ft-deep-borewell-operation-going-on-2024-12-10","type":"live","status":"publish","title_hn":"Dausa Borewell Incident: 150 फीट गहरा बोरवेल, 23 घंटे से ज्यादा का समय; मौत से जंग लड़ रहा मासूम आर्यन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 10 Dec 2024 03:40 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Dausa Borewell Accident news update Live: 5 साल का आर्यन इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहा है, 150 फीट गहराई में आर्यन फंसा हुआ है। उसके नीचे पानी है। अगर आर्यन और नीचे खिसकता है तो उसका बचना मुश्किल है। अब कोशिश आर्यन को ऊपर खींचने की हो रही है।
आर्यन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:40 PM, 10-Dec-2024
02:47 PM, 10-Dec-2024
जगमोहन मीणा पहुंचे घटनास्थल पर
एक तरह जहां 5 साल का मासूम आर्यन बोरवेल में है। वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल पर नेताओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है। डॉ किरोडी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोई ढील-ढाल का मामला नहीं है। अब बड़ी मशीनें मंगाई जा रही हैं। शाम तक बच्चे के बाहर आने की संभावना है।
01:58 PM, 10-Dec-2024
लगाया देसी जुगाड़
5 साल के मासूम आर्यन को बोरवेल में गिरे लगभग 22 घंटे के आसपास का समय हो गया लेकिन अभी तक आर्यन बोरवेल से बाहर नहीं आ पाया है, जिसके चलते अब देसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए रिंगनुमा एक सरिये को नीचे डालकर आर्यन को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं।
दरअसल बीते कल लगभग 3:30 बजे के आसपास दौसा जिले के कालीखाड गांव में आर्यन बोरवेल में गिरा था जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य लगातार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि देसी जुगाड़ बनाकर एक रिंगनुमा जुगाड़ जिसके आगे का हिस्सा गोल और पीछे लंबा सरिया होगा, उसे नीचे डालकर उसके अंदर बच्चे के हाथ या पैर को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है यदि यह प्रयास सफल हो जाता है तो बच्चा जल्द ही बोरवेल से बाहर आ जाएगा ।
01:11 PM, 10-Dec-2024
घटनास्थल पर पहुंचे जिला कलेक्टर
घटनास्थल पर पहुंचे दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि आर्यन बोरवेल के अंदर किस हालत में इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी उन्होंने कहा कि बच्चे को बाहर निकालने से पहले उसे पानी से सुरक्षित किया जाना जरूरी है, क्योंकि नीचे लगभग 9 फीट पानी है।
01:03 PM, 10-Dec-2024
मां ने बताई आंखों देखी
आर्यन की मां गुड्डी देवी ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रही थी जहां आर्यन भी उसके साथ ही खेल रहा था लेकिन खेलते-खेलते वह बोरवेल की तरफ चला गया और जैसे ही आर्यन की मां भागकर उसे रोकने बोरवेल की तरफ आई, इतने में देखते-देखते आर्यन बोरवेल में गिर चुका था।
12:07 PM, 10-Dec-2024
बच्चे पर लगातार रखी जा रही है नजर
जिला परिषद के सीओ नरेंद्र कुमार मीणा का कहना है कि कल दोपहर बाद बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। सीओ का कहना है कि बच्चे पर कैमरे से लगातार नजर रखी जा रही है। सीओ का कहना है कि रेस्क्यू के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं लेकिन बच्चा बीच में फंसा हुआ है और उसके नीचे पानी है, इसलिए रेस्क्यू टीमों ने बच्चे के नीचे जाल लगाया है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।
सीओ का कहना है कि एनडीआरएफ की टीमें लगातार लगी हुई हैं और बच्चे को जल्द से जल्द बाहर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:56 AM, 10-Dec-2024
11:56 AM, 10-Dec-2024
मौके पर हैं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें
जिले के कालीखाड़ गांव में चल रहे इस ऑपरेशन में जयपुर से एसडीआरएफ, अजमेर से पहुंची एनडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे एक्सपर्ट भी मौके पर हैं। सोमवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में टीमों को दो सफलता हाथ लगी हैं। इनमें एक तो यह कि बच्चे की मूवमेंट कैमरे पर देख पाने में वे सफल रही हैं। दूसरा बच्चे ने रस्सी पकड़ने की भी कोशिश की है। एनडीआरएफ देसी जुगाड़ से भी बच्चे को निकालने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार 5 साल का आर्यन अपनी मां के सामने ही घर से करीब 100 फीट दूर बोरवेल में गिर गया था। ये बोरवेल परिवार ने करीब 3 साल पहले खुदवाया था, लेकिन काम नहीं आ रहा था।
11:55 AM, 10-Dec-2024
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
11:48 AM, 10-Dec-2024