Rajasthan New CM Live: भजनलाल शर्मा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, 15 को हो सकती है शपथ
Bhajanlal Sharma Rajasthan New CM Live Updates: भजनलाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है। दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।
लाइव अपडेट
भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर नदबई के अटारी गांव में लोगों को पता चली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों ने अटारी का लाल-भजनलाल का जयघोष करते हुए जमकर खुशी मनाई। ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर थिकरते हुए जमकर आतिशबाजी की और मिठाई भी बांटी। हालांकि, भजन लाल शर्मा के पैतृक मकान पर ताला लगा हुआ था। उनके पिता कभी वहां जाते हैं। इसके बाद भी ग्रामीण और समर्थक उनके मकान के सामने डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए।

भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
बता दें कि उनके साथ राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद हैं।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम होने वाली दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पूरी टीम पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगे।
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma says, "...I would like to assure you that all the MLAs of Rajasthan will definitely meet the expectations that the people have with us, with the BJP. Under the leadership of PM Narendra Modi, we will ensure holistic development of… pic.twitter.com/CAF23kys4O
— ANI (@ANI) December 12, 2023
बता दें भजनलाल सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसके अलावा वो राजस्थान बीजेपी के महामंत्री है। भजनलाल शर्मा 48 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे। वो संगठन के करीबी माने जाते हैं। वो ब्रहाम्ण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वो पहली बार विधायक बने हैं। वो राष्ट्रीय स्वंय सेवक की पृष्ठभूमि से आते हैं, वसुंधरा राजे ने उनका प्रस्ताव रखा था। भजनलाल शर्मा 56 साल के हैं, शर्मा बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं।
#WATCH | On Bhajanlal Sharma as the new Rajasthan CM, state BJP leader Dr.Kirodi Lal Meena says, "I am very happy. He will take the state ahead. His name was proposed by Vasundhara ji and I forwarded the name...I am not in line for a minister post." pic.twitter.com/j7JjlDdFxD
— ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान के नए सीएम का एलान हो चुका है। राज्य की कमान भजनलाल शर्मा को सौंपी गई है। जयपुर बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं, राजस्थान में एक बार फिर सीएम पद को लेकर बीजेपी ने लोगों को चौंका दिया है।
वहीं, डिप्टी सीएम पद के लिए दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को चुना गया है। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।
#WATCH | Rajasthan: BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde, Saroj Pandey along with Union Minister Pralhad Joshi, BJP leaders CP Joshi, Vasundhara Raje and other leaders at the BJP office in Jaipur. pic.twitter.com/sEXVrzEiOI
— ANI (@ANI) December 12, 2023