09:20 PM, 05-Jan-2026
निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के तरीके को फ्रांस का समर्थन नहीं: मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए की गई सैन्य कार्रवाई पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नतीजे और उसे अंजाम देने के तरीके के बीच स्पष्ट अंतर है। कैबिनेट बैठक को संबोधित करते हुए मैक्रों ने कहा कि मादुरो को पकड़ने के लिए अमेरिका की ओर से अपनाए गए 'तरीके' का फ्रांस न तो समर्थन करता है और न ही इसकी अनुमति देता है। यह जानकारी फ्रांसीसी सरकार की प्रवक्ता मौद ब्रेजों ने दी।
07:12 PM, 05-Jan-2026
मैनहट्टन कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई
मैनहट्टन कोर्ट के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। वर्थ स्ट्रीट पर मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास कई ब्लॉक तक सड़क के दोनों ओर साइकिल स्टैंड जैसे बैरिकेड लगा दिए गए हैं। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को भी चिह्नित कारों में इलाके में गश्त के लिए तैनात किया गया है।
07:11 PM, 05-Jan-2026
निकोलस मादुरो मामले में जज कौन हैं?
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलस मादुरो मामले की सुनवाई संघीय जज एल्विन के. हेलरस्टीन (92 वर्षीय) को सौंपी गई है, जिन्हें 1998 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की ओर से नामित किया गया था। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में 2011 से वरिष्ठ जज रहे हेलरस्टीन ने 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमलों से जुड़े मामलों के साथ-साथ आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अन्य मामलों की भी सुनवाई की है।
07:06 PM, 05-Jan-2026
पेशी के लिए न्यूयॉर्क की कोर्ट पहुंचे मादुरो
वेनेजुएला के अपदस्थ नेता निकोलस मादुरो सोमवार को मैनहट्टन स्थित संघीय अदालत में पेशी के लिए पहुंचे।
06:15 PM, 05-Jan-2026
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने अमेरिकी सरकार से सहयोग की अपील की
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने अमेरिकी सरकार को सहयोग के एजेंडे पर काम करने के लिए आमंत्रित किया। इस बयान में उन्होंने सुलह करने का रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला बाहरी खतरों से मुक्त जीवन जीना चाहता है और वह अमेरिका के साथ संतुलित और सम्मानजनक संबंध स्थापित करने को प्राथमिकता देना चाहती हैं।
11:48 AM, 05-Jan-2026
ट्रंप ने वेनेजुएला को दी दूसरे सैन्य हमले की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वेनेजुएला का नेतृत्व अमेरिका की मांगों को नहीं मानता, तो वहां एक और सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। रिपोर्टरों से बातचीत में ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना आगे की कार्रवाई के लिए तैयार थी, हालांकि संकेत मिले हैं कि शायद अब और ऑपरेशन की जरूरत न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि वेनेजुएला में चुनाव सही समय पर कराए जाएंगे, लेकिन इसकी कोई तय समयसीमा नहीं बताई।
10:59 AM, 05-Jan-2026
कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अमेरिका से सहयोग की अपील की
वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अमेरिका के साथ सहयोग बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार को एक ऐसे सहयोगी एजेंडे पर साथ काम करने का निमंत्रण दिया गया है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रहते हुए साझा विकास और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को मजबूत करना है। रोड्रिग्ज ने कहा कि वेनेजुएला अमेरिका और पूरे क्षेत्र के साथ संतुलित और सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय संबंध चाहता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वेनेजुएला के लोग और पूरा क्षेत्र शांति और संवाद के हकदार हैं, न कि युद्ध के। यह संदेश पहले भी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो देते रहे हैं और आज यह पूरे वेनेजुएला की आवाज है।
10:46 AM, 05-Jan-2026
US Venezuela LIVE: अमेरिकी कोर्ट में मादुरो की पहली पेशी आज
अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार यानी आज मैनहट्टन की एक फेडरल अदालत में पेश किया जाएगा। उन पर करीब 25 वर्षों तक नार्को-टेररिज्म से जुड़ी साजिश का नेतृत्व करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
10:29 AM, 05-Jan-2026
Venezuela Crisis LIVE: न्यूयॉर्क की अदालत पहुंचे मादुरो; अंतरिम राष्ट्रपति रोड्रिगेज की ट्रंप से सहयोग की अपील
अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए बड़े सैन्य हमले के बाद देश में राजनीतिक हालात तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाली डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सहयोग का प्रस्ताव दिया है और दोनों देशों के बीच सम्मानजनक रिश्तों की अपील की है। वहीं अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की आज पेशी है।