सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas News: MLA angry over police action against rioters during Champions Trophy celebrations

Dewas News: हुड़दंगियों का मुंडन कर जुलूस निकालने पर विधायक नाराज, एक पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जांच के आदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Tue, 11 Mar 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोपियों का मुंडन कर जुलूस निकाले जाने पर विधायक गायत्री राजे पवार ने नाराजगी जताई और एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी विरोध जताया जा रहा है।

Dewas News: MLA angry over police action against rioters during Champions Trophy celebrations
कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करतीं विधायक गायत्री राजे पवार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर मुंडन कर जुलूस निकाला है। अब इस मसले को लेकर विधायक गायत्री राजे पवार ने नाराजगी जताई है। पुलिस अधीक्षक से चर्चा में उन्होंने कहा आरोपियों का मुंडन कर जुलूस निकाला गलत है। इस मामले में एसपी पुनीत गहलोत को मामले की निष्पक्ष जांच की बात भी कही है।
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन



बता दें कि देवास के सयाजी गेट पर भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद लोगों का जश्न मनाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा था। उस दौरान कुछ हुड़दंगियों ने हद करते हुए राहगीरों को परेशान किया और पुलिस से भी बदतमीजी की। उक्त मामले में बीती रात 9 आरोपियों को मुंडन कर एमजी रोड पर जुलूस निकाला गया। इससे नाराज़ लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। उक्त मामले में देवास विधायक आज एसपी के दफ्तर पहुंचीं। वहां बंद कमरे में उक्त घटनाक्रम को लेकर चर्चा की गई। विधायक ने एसपी से निर्दोषों पर कार्रवाई को गलत बताया। मुंडन कर जुलूस निकालना कहीं न कहीं पुलिस द्वारा ज्यादती करना बताया। पूरे मामले में अब एसपी ने एडिशनल एसपी को जांच करने के लिए प्रभारी बनाया है।

ये भी पढे़:
देवास में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न, हुड़दंगियों ने कोतवाली टीआई से की अभद्रता
भारत की जीत के जश्न के दौरान सयाजी द्वार पर हुड़दंग करने वाले नौ गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

शहर में हो रही जुलूस को लेकर चर्चा
शहर में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को मुंडन कराकर जुलूस निकालने का विरोध शहर में भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोग नाराजगी जतारा रहे हैं। वहीं इसकी जांच की मांग कर रहे है।

एडिशनल एसपी को सौंपी जांच
विधायक गायत्री राजे पंवार ने कहा कि आरोपियों का मुंडन करना गलत है, ज्यादती की गई। जितने भी आरोपी हैं उनकी जांच करनी चाहिए थी। कुछ आरोपी ऐसे बनाए हैं, जो क्रिमिनल नहीं हैं। उनके परिजन हमारे साथ हैं। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए परंतु निर्दोष पर नहीं। वहीं एसपी पुनीत गहलोद ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया को प्रभारी बनाया गया है। सात दिन में पूरी रिपोर्ट वे सौंप देंगे। बेकसूर पर हमला करना गलत है, एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम की जांच होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed