{"_id":"67c8678c54d58f6297099579","slug":"bnp-police-station-arrested-two-persons-involved-in-buying-and-selling-illegal-weapons-dewas-news-c-1-1-noi1389-2695203-2025-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़, बीएनपी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़, बीएनपी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: देवास ब्यूरो
Updated Wed, 05 Mar 2025 08:43 PM IST
सार
Dewas: देवास में हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर जिले भर में कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बीएनपी थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बीएनपी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बायपास मार्ग से दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर गुजर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से चार पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
प्रेस वार्ता में हुआ खुलासा
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीएनपी थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियार बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बायपास मार्ग पर नाकेबंदी कर दी और दोनों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्णा पिता रमेश सिंह सिकलीकर, निवासी जिला बड़वानी, और अनिल नरगावे पिता नंदलाल नरगावे, निवासी पंचकूला थाना सिलावद, जिला बड़वानी के रूप में हुई है। पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
हथियार बनाने के संसाधन भी बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान हथियार बनाने के कुछ संसाधन भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों में हथियारों की सप्लाई करते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि देवास में वे हथियार किसे भेजते थे और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।
जांच जारी, जल्द हो सकते हैं और खुलासे
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के जरिए अवैध हथियारों की तस्करी बड़े स्तर पर की जा रही थी, जिसके बारे में जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।