{"_id":"679cdd7ab4249d954e0e78b7","slug":"dewas-collector-rituraj-singh-inspected-the-district-hospital-and-talked-to-the-hospital-staff-and-patients-dewas-news-c-1-1-noi1389-2578318-2025-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas: कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिला अस्पताल में किया निरीक्षण, स्टॉफ और मरीजों से की चर्चा, प्रशासक सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas: कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिला अस्पताल में किया निरीक्षण, स्टॉफ और मरीजों से की चर्चा, प्रशासक सस्पेंड
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: देवास ब्यूरो
Updated Fri, 31 Jan 2025 08:25 PM IST
सार
देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिला अस्पताल में निरीक्षण किया। इस दौरान एक कर्मचारी के मौके पर न होने पर निलंबित कर दिया।
विज्ञापन
कलेक्टर ने की मरीज से चर्चा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां जिले में नए मेटरनिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर स्टॉफ से चर्चा की। वहीं, यहां पर मरीजों से भी चर्चा करते हुए नजर आए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने मरीजों से बात करते हुए पूछा कि अस्पताल में उन्हें कोई असुविधा तो नहीं है या अस्पताल का कोई स्टॉफ पैसों की मांग तो नहीं कर रहा है।
Trending Videos
बता दें कि लगातार जिला अस्पताल में मरीजों से पैसे लिए जाने की बात सामने आती है, जिसे लेकर कलेक्टर निरीक्षण किए। वहीं, जिला अस्पताल में बच्चों को टीका लगाने आई महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर भीड़ को देखते हुए टोकन सिस्टम या पर्ची दी जाए, जिससे कि यहां पर सुचारु व्यवस्था चलती रहे। करीब आधे से पौना घंटे तक कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिला अस्पताल में निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल के स्टॉफ और मरीजों से की चर्चा
कलेक्टर ऋतुराज सिंह जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में इलाज कर रही महिलाओं से चर्चा की। वहीं, उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनसे पैसे तो नहीं मांगे जा रहे हैं। अस्पताल में लगातार पैसे मांगने की बातें सामने आने के बाद में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने अस्पताल के सभी वार्डों में निरीक्षण कर और मरीजों से चर्चा की।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिला अस्पताल में स्थित फायर एक्यूमेंट की जानकारी ली। उन्होंने स्टॉफ से पूछा कि यहां पर कितने फायर रिक्वायरमेंट हैं और यदि किसी तरह आग लगती है तो किस तरह से फायर रिक्रूटमेंट का उपयोग किया जाता है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल से डिलीवरी के लिए आ रही महिलाओं के रेफर होने वाले डेटा की जानकारी ली। जहां उन्होंने अस्पताल के स्टॉफ से पूछा कि यहां से इतने पेशेंट रेफर क्यों रहे हैं और जिस डॉक्टर ने ज्यादा पेशेंट को रेफर किया है, उसके रिकॉर्ड की बात भी कही है।