सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas News: Gang that kidnapped an innocent for a ransom of ten lakhs busted, three accused arrested

Dewas News: दस लाख की फिरौती के लिए मासूम का अपहरण, गैंग ने बच्चे को कई जगह रखा; पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 01 Nov 2024 03:50 PM IST
सार

Dewas News: देवास में चार साल के बच्चे का दस लाख की फिरौती के लिए अपहरण किया गया था, जिसे कई जगह रखा गया। अब पुलिस ने अपहरण गैंग का पर्दाफाश कर दिया है और तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Dewas News: Gang that kidnapped an innocent for a ransom of ten lakhs busted, three accused arrested
पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवास जिले के टोक खुर्द थानाक्षेत्र में दीपावली पर्व के अवसर पर नई आबादी क्षेत्र से चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था। देवास पुलिस ने अब इस गैंग को सफलता पूर्वक पकड़ लिया है। पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को सुरक्षित छुड़ा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न थानाक्षेत्रों में दबिश देकर आरोपी तक पहुंच बनाई।

Trending Videos

 
दीपावली पर अपहरण की वारदात
जानकारी के मुताबिक, घटना दिवाली के दिन की है, जब टोक खुर्द क्षेत्र के नई आबादी में चार वर्षीय बालक का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इसे लेकर फरियादी भावना बाई, पति अर्जुन भाटी, निवासी ग्राम अंतरालिया, आष्टा जिला सीहोर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें उन्होंने बताया कि उनका चार वर्षीय पुत्र अचानक लापता हो गया और ढूंढ़ने पर भी नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपराधियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया। साथ ही आरोपी की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए कई थानाक्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई।
 
पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह पिता राय सिंह राजपूत की तलाश के लिए चार टीमें गठित की और कुमारिया बनवीर बस स्टैंड के पास शासकीय स्कूल सहित कई स्थानों पर दबिश दी। पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र ने चार वर्षीय बालक का अपहरण करना स्वीकार किया। साथ ही फिरौती की मांग के लिए बच्चे को दयाराम के घर पर छिपाकर रखने की बात कबूल की। उसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र के साथ ही अन्य दो आरोपियों दयाराम पिता सत्यमया सिसोदिया निवासी कंजर डेरा थाना पीपलरावा और निलेश पिता राजेश धनगर निवासी कुमारिया बनवीर को गिरफ्तार कर लिया।
 
रात को बच्चे की सुरक्षित बरामदगी की
मध्य रात्रि करीब 2:20 बजे पुलिस टीम ने कुमारिया बनवीर के घने जंगल में दबिश देकर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को फिरौती की राशि प्राप्त करने के लिए अपने पास रखा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया गया।
 
अपराधियों पर मामला दर्ज
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का माहौल बना है और पुलिस प्रशासन को इस सफलता के लिए सराहना मिल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed