सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas News: Long jam due to bridge construction on Dewas-Indore highway

Dewas News: देवास-इंदौर हाईवे ब्रिज निर्माण बना मुसीबत, जाम में फंसे वाहन, एक घंटे के सफर में लग रहे छह घंटे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 28 Jun 2025 04:48 PM IST
सार

अर्जुन बड़ौदा पर ब्रिज निर्माण कार्य पिछले एक साल से अधूरा पड़ा है और प्रशासन की ओर से न तो कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और न ही निर्माण की समयसीमा तय की गई है। अब जाम के कारण सफर का समय एक-डेढ़ घंटे से बढ़कर पांच-छह घंटे हो गया है।

विज्ञापन
Dewas News: Long jam due to bridge construction on Dewas-Indore highway
देवास से इंदौर की ओर लगी वाहनों की कतार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवास-इंदौर के बीच चल रहे ब्रिज निर्माण कार्य ने आम लोगों की सांसें फुला दी हैं। अर्जुन बड़ौदा के पास लगातार कई दिनों से लगे भारी जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। यात्री बसों की आवाजाही बाधित होने से देवास बस स्टैंड पर सन्नाटा छाया रहा और यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं इस जाम में कई वीआईपी नेताओं की गाड़ियां भी फंसी हुई हैं।

Trending Videos




जाम से बसों के फेरे घटे, यात्रियों को भारी परेशानी
देवास से इंदौर की ओर चलने वाली देवास-इंदौर की बस आम दिनों में चार फेरे लगाती थीं, लेकिन जाम के कारण अब मुश्किल से एक फेरा ही लग पा रहा है। इससे न सिर्फ बस संचालक परेशान हैं, बल्कि आम यात्री भी घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। वहीं लंबे रूट की बसें देवास में खड़ी कर दी गई हैं। देवास बस स्टैंड पर आज सुबह से ही यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन बसें नदारद रहीं। कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में सामान्यतः एक से 1.5 घंटे लगते हैं, लेकिन अब यह सफर 5 से 6 घंटे का हो गया है। वहीं बस संचालकों का कहना है कि जाम इतना गंभीर है कि एक बार फंसने पर 3 से 4 घंटे लग जाते हैं। इससे न केवल डीज़ल की खपत बढ़ रही है, बल्कि यात्रियों में भी असंतोष है। ऊपर से टोल टैक्स भी पूरा वसूला जा रहा है, जबकि सेवा मिल ही नहीं रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- लंबी दूरी की ट्रेनों मे मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार, 1.43 लाख रुपये के 13 मोबाइल बरामद

लगातार दूसरे दिन भी लगा जाम
देवास इंदौर के बीच अर्जुन बड़ौदा हाईवे पर लगातार दूसरे दिन भी जाम लगा हुआ है, जहां करीब तीन से चार किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है, जिसमें कई लोग परेशान हो रहे हैं। व्यक्ति 6 से 7 घंटे तक अपने वाहनों में फंसे हुए हैं। कई लोग महाराष्ट्र कोई ग्वालियर कोई पुणे से आ रहा है व्यक्ति जाम में फंसा है।

एक साल से अधूरा ब्रिज बना मुसीबत की जड़
अर्जुन बड़ौदा के पास पिछले एक वर्ष से ब्रिज निर्माण का कार्य जारी है, लेकिन धीमी गति और अनियोजित व्यवस्थाओं के कारण यह अब तक पूरा नहीं हो पाया है। बारिश के दिनों में इस मार्ग से निकलना और भी कठिन हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और निर्माण एजेंसियां सिर्फ खानापूर्ति कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर के एमआर-12 पर भी बनने वाला था 90 डिग्री का ब्रिज, प्राधिकरण ने अलाइनमेंट में करवाया संशोधन

प्रशासन मौन, लोग परेशान
इतनी गंभीर समस्या होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश या राहत की बात नहीं आई है। न ही ब्रिज निर्माण की समय सीमा तय है और न ही जाम से निपटने के लिए किसी प्रकार की अस्थायी व्यवस्था की गई है। अब तो लोगों का कहना है, हर दिन ऑफिस और जरूरी काम में देर हो रही है। कई बार तो घर लौटना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए कि वो इस निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करें और तब तक ट्रैफिक का वैकल्पिक प्रबंध करे।

ट्रक ड्राइवर हो रहे परेशान
इंदौर और देवास के बीच आजकरी एक हजार से ज्यादा वहां फंस गए जहां 5 से 6 किलोमीटर लगे लंबे-लंब के कारण आज भी कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में ड्राइवर का कहना है कि वह पिछले 5 घंटे से जाम में फंसे है  यदि जाम खुला तो वह व समय पर पहुंच जाएंगे

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed