सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas News: Woman dies a day after delivery in district hospital

Dewas News: जिला अस्पताल में डिलीवरी के एक दिन बाद महिला की मौत, फर्श पर मिली मृत, लापरवाही का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 04 Jul 2025 08:35 AM IST
सार

अस्पताल के आरएमओ डॉ. अजय पटेल ने प्रारंभिक जांच में कार्डियक इफ्यूजन को मौत का कारण बताया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

विज्ञापन
Dewas News: Woman dies a day after delivery in district hospital
देवास जिला अस्पताल। - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवास जिला अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में प्रसूति के एक दिन बाद एक महिला की अचानक मौत हो गई। वह रात में अपने पलंग से नीचे फर्श पर मृत पाई गई। महिला ने एक दिन पहले ही स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही थी। घटना के बाद पति और अन्य परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Trending Videos


जानकारी के मुताबिक, सुनीता बड़ोले उम्र 30 वर्ष निवासी भिकुपूरा तहसील उदयनगर को बुधवार को उनके पति श्याम बड़ोले जिला अस्पताल लाए थे। महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। यह उसकी तीसरी डिलीवरी थी। अस्पताल स्टॉफ के अनुसार डिलीवरी के बाद महिला की हालत सामान्य थी, उसको 25 नंबर प्री लेबर रूम में शिफ्ट कर दिया था। लेबर रूम में वह अपने पलंग पर सो रही थी। कल देर रात अचानक वह पलंग से गिर गई थी। महिला के आसपास अन्य प्रसूताएं भी अपने पलंग पर सो रही थीं। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि प्रसूता सुनीता रेंगते हुए प्री लेबर रूम के मुख्य दरवाजे तक आई उसने शोर भी किया, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। कुछ देर के बाद महिला के पति श्याम बड़ोले को अंदर बुलाया, उसने देखा कि उसकी पत्नी नीचे गिरी हुई थी और उसकी मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- नर्सिंग घोटाले मामले में हाईकोर्ट सख्त, आईएनसी चेयरमैन और सचिव को अवमानना नोटिस

मृतका के पति श्याम ने बताया कि वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। उसकी बड़ी लड़की और पत्नी को लेकर कल सुबह प्रसूति के लिए गांव से बागली लेकर आया, वहां से उन्होंने देवास जाने के लिए कहा, लेकिन वहां एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं थी। उन्होंने निजी वाहन किराए पर लिया और वे जिला चिकित्सालय आए यहां दोपहर करीब 4.30 बजे उसकी पत्नी को नार्मल डिलीवरी से लड़की हुई थी। उसकी लड़की को एनआईसीयू में कमजोर होने पर रखा था। उसने बताया कि सुनीता स्वस्थ्य थी, रात में करीब 12 बजे उसके पति को गार्ड ने बाहर कर दिया था। उसकी पत्नी के साथ कोई नहीं था। देर रात करीब 2 बजे वह पलंग से गिरी थी। उसने बताया कि उसे अलसुबह करीब 3 बजे अस्पताल में बुलाया वह गया तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में फर्श पर मिली। पति ने बताया कि आसपास की मरीजों को भी यह नहीं पता चल पाया कि महिला कब और कैसे गिरी। उसने आरोप लगाया कि जब उन्होंने स्टाफ से सवाल किए तो उन्हें सिर्फ यही कहा गया कि जांच की जाएगी। उनका कहना है कि डिलीवरी के बाद पत्नी पूरी तरह स्वस्थ थी, फिर अचानक क्या हुआ, इसका जवाब नहीं मिल रहा।

कार्डियक इफ्यूजन से हुई मौत
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अजय पटेल ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। पलंग से गिरने की बात आसपास किसी को पता नहीं चली, इसलिए प्रारंभिक जांच में हार्ट के पास तरल पदार्थ जमा होने यानी कार्डियक इफ्यूजन को मौत का कारण बताया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed