सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas Police kept roaming around for 3 hours calling them looteri dulhan Ujjain girls allege talked obscenely

MP: लुटेरी दुल्हन बताकर 3 घंटे घुमाते रहे पुलिस वाले, उज्जैन की युवतियों का आरोप- अश्लील बातें की, पैसे मांगे

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 19 Oct 2024 06:43 PM IST
सार

उज्जैन से माता टेकरी दर्शन करने पहुंची दो युवतियों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बताकर उन्हें अपने निजी वाहन में बैठाया और शहर में करीब तीन घंटे इधर-उधर घुमाया। यही नहीं, पुलिस ने युवतियों को छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की डिमांड भी की।

विज्ञापन
Dewas Police kept roaming around for 3 hours calling them looteri dulhan Ujjain girls allege talked obscenely
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उज्जैन से माता टेकरी (देवास) दर्शन करने पहुंची दो युवतियों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बताकर उन्हें अपने निजी वाहन में बैठाया और शहर में करीब तीन घंटे इधर-उधर घुमाया। साथ ही युवतियों को छोड़ने के लिए पुलिस ने दो लाख रुपये की डिमांड की। उसके बाद करीब एक लाख रुपये में युवतियों को छोड़ने का सौदा तय हुआ। जैसे-तैसे युवतियों ने अपनी दीदी को उज्जैन कॉल किया, उसके बाद बहन उज्जैन से देवास पहुंची तो अपने देवास के साथियों की मदद से दोनों युवतियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाया गया। फिलहाल, युवतियों द्वारा पुलिस के खिलाफ आवेदन दिया गया है। जांच होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Trending Videos


हम दो फ्रेंड शाम 4.30 बजे के करीब उज्जैन से देवास वाली माता के दर्शन करने आए थे। हम रास्ते में एक ढाबे पर रुके और वहां चाय पी रहे थे। तभी वहां तीन पुलिस वाले आए और हमें कार में बैठाया। कार में बैठाकर बोले चलो चौकी पर, चौकी पर दो पुलिसकर्मी उतर गए और हमसे एक लाख रुपये देने की मांग की गई और कहा, तुम लुटेरी दुल्हन का काम करती हो। हमने फिर हमारी फ्रेंड दीदी को फोन लगाया। दीदी जब तक देवास आई, तब तक पुलिसकर्मी रवि परिहार हमें पूरे देवास घुमाता रहा। पुलिस ने हमें पकड़ा तो उनके नाम की नेम प्लेट पर हमने उनका नाम देखा, हमारे दोनों के मोबाइल भी हमसे ले लिए गए। परिवार वालों से बात भी नहीं करने दे रहे थे। दो लाख रुपये की डिमांड हमसे की गई और एक लाख रुपये देने की बात की गई। हमारी मांग है कि इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेरी सिस्टर का फोन आया, फिर रात को मैं देवास पहुंची
मेरी सिस्टर का कॉल आया कि हमें पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया है। फिर मैंने पैसे की व्यवस्था की और मेरी ज्वेलरी रख कर आई। रात करीब 9.30 बजे देवास पहुंची। फिर हमें बोला गया ईटावा चौकी आओ, वहां पहुंचने पर बोले आप बस स्टैंड़ आओ, फिर बोला ब्रिज के नीचे आओ, फिर हमसे बोले आप पुलिस लाइन आओ जब पुलिस लाइन गए। वहां सभी पुलिसकर्मी मेरी बहन को लेकर खड़े थे। मेरे परिचित हैं देवास के दो भैया, यहां उन्होंने पकड़ा। उसके बाद एक पुलिसकर्मी उनको लेकर भाग गया और दोनों सिविल लाइन थाने ले जाकर बैठा दिया, हमने पैसे नहीं दिए।  

युवतियों ने तीन पुलिस कर्मियों पर लगाए आरोप
देवास आई युवतियों ने देवास पुलिस के रवि परिहार, अर्जुन और अनिल पांड़े नामक पुलिसकर्मियों पर रुपये मांगने के आरोप लगाए। साथ ही युवतियों द्वारा देर रात को कोतवाली थाने पर लिखित आवेदन देकर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों द्वारा मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में नहीं लाया गया। पूरा मामला संध्यात्मक प्रतीत हुआ। इसमें एक जांच दी गई है, जिसमें शहर के पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल जांच करेंगे।

साथ ही साथ वर्तमान दो पुलिसकर्मी जो सिविल लाइन में पदस्थ हैं, उनको थाने से लाइन कर जिनका नाम आ रहा है, वही आरोपों की तस्दीक की जा रही। पूरी जांच के सामने आने के बाद मामला आएगा आगे कार्रवाई की जाएगी। अभी पूरे मामले में दोनों पक्षों के अलग-अलग बातें सामने ही हैं। पूरी जांच के बाद ही मामला सामने आएगा। पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद मिनट टू मिनट पता चलेगा कि घटना क्या घटी और क्या पूरा मामला था, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed