सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas: Society became furious over the incident of taking the groom down from the horse and beating him

Dewas: दूल्हे को घोड़ी से उतारकर की मारपीट, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो समाज ने SP कार्यालय पर दिया धरना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 03 May 2025 07:57 PM IST
सार

Dewas News: जब बरात गांव में निकाली जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और दूल्हे अभिषेक को घोड़ी से उतारकर मारपीट शुरू कर दी। इस मामले के बाद दलित समाज को लोगों ने एसपी कार्यलय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
Dewas: Society became furious over the incident of taking the groom down from the horse and beating him
लोगों ने किया प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवास जिले के ग्राम दुदलाई में शुक्रवार रात उस वक्त हंगामा हो गया जब कुछ दबंगों ने दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोक दिया और बरात निकालने का विरोध करते हुए मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर सोनकच्छ थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर शनिवार को बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही बारात को पुनः सम्मानपूर्वक निकालने की भी गुहार लगाई।

Trending Videos

धरने पर बैठे परिजन, पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
शनिवार सुबह ग्राम दुदलाई के लोग पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के बाहर परिजनों ने धरना दे दिया और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की मांग की। परिजनों का कहना था कि दलित समाज के दूल्हे के साथ जबरन मारपीट की गई और जुलूस निकालने से रोका गया, जो सामाजिक अपमान है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें:  'अब गर्मी जाने के बाद आऊंगी'...मायके गई पत्नी ने पति से फोन पर कहा...आहत होकर पति ने खा लिया जहर; जानें    

एसपी ने दिलाया भरोसा, होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विनोद गहलोत से मुलाकात के दौरान परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी ने एसडीओपी और सोनकच्छ थाना प्रभारी को मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि दूल्हे को पुलिस सुरक्षा के साथ मंदिर तक ले जाया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।

दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतारा गया
पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब बरात गांव में निकाली जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और दूल्हे अभिषेक को घोड़ी से उतारकर मारपीट शुरू कर दी। परिजन जब थाने शिकायत लेकर पहुंचे, तो वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed