Dewas: दूल्हे को घोड़ी से उतारकर की मारपीट, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो समाज ने SP कार्यालय पर दिया धरना
Dewas News: जब बरात गांव में निकाली जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और दूल्हे अभिषेक को घोड़ी से उतारकर मारपीट शुरू कर दी। इस मामले के बाद दलित समाज को लोगों ने एसपी कार्यलय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
विस्तार
देवास जिले के ग्राम दुदलाई में शुक्रवार रात उस वक्त हंगामा हो गया जब कुछ दबंगों ने दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोक दिया और बरात निकालने का विरोध करते हुए मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर सोनकच्छ थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर शनिवार को बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही बारात को पुनः सम्मानपूर्वक निकालने की भी गुहार लगाई।
धरने पर बैठे परिजन, पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
शनिवार सुबह ग्राम दुदलाई के लोग पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के बाहर परिजनों ने धरना दे दिया और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की मांग की। परिजनों का कहना था कि दलित समाज के दूल्हे के साथ जबरन मारपीट की गई और जुलूस निकालने से रोका गया, जो सामाजिक अपमान है।
पढ़ें: 'अब गर्मी जाने के बाद आऊंगी'...मायके गई पत्नी ने पति से फोन पर कहा...आहत होकर पति ने खा लिया जहर; जानें
एसपी ने दिलाया भरोसा, होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विनोद गहलोत से मुलाकात के दौरान परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी ने एसडीओपी और सोनकच्छ थाना प्रभारी को मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि दूल्हे को पुलिस सुरक्षा के साथ मंदिर तक ले जाया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।
दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतारा गया
पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब बरात गांव में निकाली जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और दूल्हे अभिषेक को घोड़ी से उतारकर मारपीट शुरू कर दी। परिजन जब थाने शिकायत लेकर पहुंचे, तो वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।