{"_id":"671905842335f8cb0b04a337","slug":"dewas-youth-arrested-for-posting-edited-photos-of-school-girls-and-teachers-on-social-media-2024-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas: अपने ही स्कूल की छात्राओं-टीचर के फोटो एडिट पर सोशल मीडिया पर करते थे पोस्ट, अब पुलिस के 'फेरे' में आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas: अपने ही स्कूल की छात्राओं-टीचर के फोटो एडिट पर सोशल मीडिया पर करते थे पोस्ट, अब पुलिस के 'फेरे' में आए
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 23 Oct 2024 07:47 PM IST
सार
छात्राओं और टीचर के फोटो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डालने वाले तीन आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है। वहीं, एक आरोपी अभी फरार है।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवास जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। जो कि अपने पूर्व स्कूल की छात्राओं व टीचर के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे। साथ ही अन्य लोगों को शेयर कर टैग भी किया करते थे। सभी चार आरोपियों में से तीन को पकड़कर आईटी एक्ट में सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से मुख्य आरोपी नाबालिग है।
Trending Videos
बता दें कि उज्जैन रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के एक्स छात्रों ने उसी स्कूल की छात्राओं व टीचर की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए थे। पुलिस द्वारा आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। सूचना अनुसार, पांच से सात फरियादियों ने अब तक मामला दर्ज करवाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को सिविल लाइन थाने में आवेदन प्राप्त हुआ था कि कुछ बच्चियों की मोफिंग करके इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाकर भेजे जा रहे थे। साइबर सेल एक्टिव होकर जांच पड़ताल कर रही थी। उसके बाद लगातार हर पांचवें दिन एक आवेदन प्राप्त होता था, जिसकी जांच साइबर सेल कर रही थी।
जांच में पाया गया कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे। उसके एक्स स्टूडेंट्स द्वारा ही इस तरह की मोफिंग की घटना की जा रही थी। सिविल लाइन में 66-ई, 67-ए आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज विवेचना में लिया है। एक छात्र जीएसआईटीएस कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है, एक छात्र उज्जैन में शासकीय कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। एक छात्र NEET की तैयारी कर रहा है। एक छात्र बेंगलुरु से इंजीनियरिंग कर रहा है।
बताते चलें, लगभग पांच से सात आवेदन प्राप्त हुए। निर्णय, प्रथमेश, मानस और एक नाबालिग है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप बना रखा था। चारो लड़के जुड़े थे। अपने स्कूल के म्यूच्यूअल फ्रेंड थे तो उनके इंस्टाग्राम से फ़ोटो निकाल कर उन्हें एडिट करके अश्लील फ़ोटो बनाके उन्हें टैग करते थे। सभी आरोपी अच्छे परिवार के छात्र हैं, प्रतिष्ठित जगह से पढ़ाई कर रहे हैं।